5 से अधिक कोरोना मरीज मिलने पर आंबेडकर कॉलेज, स्टेट बैंक तिरुपति बैंक और टाटा हाइट्स सील

Ambedkar College, State Bank Tirupati Bank and Tata Heights seal if more than 5 Corona patients are found
5 से अधिक कोरोना मरीज मिलने पर आंबेडकर कॉलेज, स्टेट बैंक तिरुपति बैंक और टाटा हाइट्स सील
5 से अधिक कोरोना मरीज मिलने पर आंबेडकर कॉलेज, स्टेट बैंक तिरुपति बैंक और टाटा हाइट्स सील

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मनपा द्वारा 5 से अधिक संक्रमित मरीज मिलने के बाद संबंधित स्थल को सील करने की चेतावनी दी गई है ।   इसे लेकर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है । 5 से अधिक मरीज पाए जाने पर मंगलवार को दीक्षाभूमि स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर कॉलेज, बजाज नगर स्थित तिरुपति को-ऑप. बैंक, ऊंटखाना स्थित टाटा कैपिटल हाइट्स, मंगलवारी जोन अंतर्गत सीए रोड स्थित स्टेट बैंक कार्यालय को सील करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा सभी जोन में अन्य अपार्टमेंट सहित विविध प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई की गई। 

सर्वाधिक कार्रवाई लक्ष्मीनगर जोन में
लक्ष्मीनगर जोन में स्वावलंबी नगर स्थित इंद्रप्रस्थ ले-आउट, बजाज नगर पिज्जा हट, जयताला में पायोनियर तुलिप, जयप्रकाश नगर के अंकुर अपार्टमेंट, आरटीपीएस रोड लक्ष्मी केशव अपार्टमेंट, तात्या टोपे नगर, प्लाट नंबर 44 राजीव नगर, प्लाट नंबर-1 श्रेयस साईं अपार्टमेंट, पूनम विहार में संचयनी प्रेस्टिज अपार्टमेंट पर कार्रवाई की गई।

परीक्षा का केंद्र था 
दीक्षाभूमि स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर कॉलेज में 16 प्राध्यापक व कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सतर्कता बरती जा रही है। कॉलेज को नागपुर विवि ने बी.एड की परीक्षा का केंद्र बनाया था। यहां करीब 600 परीक्षार्थी हैं। ऐसे में कॉलेज सील होने के कारण इन विद्यार्थियों की परीक्षा अब संस्था के ही लॉ कॉलेज परिसर में होगी।

18 मंगल कार्यालयों से वसूले 1.82 लाख 
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, मास्क नहीं पहनने और भीड़ पाए जाने पर मंगलवार को शहर के 18 मंगल कार्यालयों पर कार्रवाई की गई। इन मंगल कार्यालयों से 1 लाख 82 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा 92 मंगल कार्यालय, लॉन और सभागृह की जांच की गई। 

लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत जानकी लॉन से 25 हजार, अरनव एकेडमी से 5 हजार, रामजी-श्यामजी पोहे वाले से 5 हजार रुपए। {रमपेठ जोन में क्षत्रीय सभागृह से 10 हजार।  हनुमान नगर जोन अंतर्गत प्रिंसेस लॉन से 15 हजार, नरसाला स्थित मकान में चल रहे शादी समारोह से 5 हजार। धंतोली जोन अंतर्गत ओजेम बार से 2 हजार, कीर्ति रेस्टोरेंट से 5 हजार। नेहरूनगर जोन अंतर्गत हैरिसन लॉन से 25 हजार, कोहिनूर लॉन से 10 हजार, लक्ष्मी ढाबा से 5 हजार। गांधीबाग जोन अंतर्गत जैन भवन से 15 हजार, सज्जादी लॉन से 10 हजार। आसीनगर जोन अंतर्गत विवाह लॉन से 25 हजार। मंगलवारी जोन अंतर्गत दिशा कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट से 5 हजार, स्पेक्ट्रम कम्प्यूटर से 5 हजार, अलकरीन इंस्टीट्यूट से 5 हजार और फैंसी डिजाइन प्रा. लि. से 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
 

Created On :   24 Feb 2021 10:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story