विवादों के बीच मनपा ने ढहाया राजापेठ उड़ान पुल का चबूतरा

Amidst the controversies, the Manpa demolished the platform of the Rajapeth flying bridge
विवादों के बीच मनपा ने ढहाया राजापेठ उड़ान पुल का चबूतरा
गरमायी राजनीति विवादों के बीच मनपा ने ढहाया राजापेठ उड़ान पुल का चबूतरा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राजापेठ उड़ान पुल के चौराहे पर स्थित चबूतरे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर काफी विवाद उठ चुका है। 1 माह पूर्व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा के कार्यकर्ताओं ने रात के अंधेरे में चबूतरे पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित कर दी थी। इसके 4 दिन बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए इस पुतले को उठा दिया गया था। तब से लेकर अब तक लगातार राजनीतिक बयानबाजी जारी थी। इस चबूतरे पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पुनः स्थापित किए जाने के लिए लगातार युवा स्वाभिमान व अन्य कार्यकर्ताओं की ओर से मनपा आयुक्त को ज्ञापन भी 100 पर जा रहे थे। इस मांग के बीच मनपा आयुक्त ने चबूतरे को ही ध्वस्त करते हुए सभी की मांगों को धता बता दिया है।

मनपा प्रशासन द्वारा चबूतरा कहानी को लेकर की गई इस कार्रवाई के विरोध में एक बार फिर से अलग-अलग राजनीतिक दल मुखर होने लगे हैं। कई कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई का विरोध किया है और कहा है कि, अगर मनपा नियमबद्ध तरीके से शिवाजी महाराज की प्रतिमा को इस चौराहे पर स्थापित नहीं करती है तो आगामी 19 फरवरी को जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही कार्यकर्ताओं अपने स्तर पर प्रतिमा स्थापित करने का कार्य करेंगे। इस तरह की चेतावनी मनपा प्रशासन को दी गई है। आगामी 19 फरवरी को शिवाजी महाराज की जयंती पर इस चबूतरे पर प्रतिमा को दोबारा स्थापित करने की चेतावनी युवा स्वाभिमान संगठन ने दी थी। इसके साथ ही कई राजनीतिक दल शिवाजी जयंती के अवसर पर शिव प्रतिमा की स्थापना की मांग भी कर रहे थे। इस मांग के बीच मनपा के अतिक्रमण दस्ते ने बुधवार की देर रात राजापेठ पुलिया पर बने चौराहे पर पहुंचकर पुलिस सुरक्षा के बीच चबूतरे को ध्वस्त कर दिया है।

Created On :   4 Feb 2022 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story