- Home
- /
- वसई SDPO ऑफिस में आत्मदाह करने वाले...
वसई SDPO ऑफिस में आत्मदाह करने वाले युवक के भाई ने भी की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई से सटे विरार इलाके में विकास झा नाम के युवक की आत्महत्या के ढाई महीने बाद ही उसके भाई अमित झा ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। विकास ने पिछले साल 10 नवंबर को वसई सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर कार्यालय में खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली थी। विकास के परिवार का आरोप है कि पुलिस और मुनाफ बलोच नामक व्यक्ति से परेशान होकर विकास ने आत्महत्या की थी। अब इसके ढाई महीने बाद विकास के भाई ने जहर खा लिया।
परिवार का आरोप है कि विकास को न्याय दिलाने के लिए अमित लगातार पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहा था, लेकिन पुलिस जांच के नाम पर उल्टे उसे ही परेशान कर रही थी। इससे परेशान अमित ने भी जहर पी लिया। उसे इलाज के लिए दादर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।
अमित के पिता के मुताबिक मौत से पहले एक वीडियो बनाकर उसने विरार के सीनियर इंस्पेक्टर यूनुस शेख और मुनाफ बलोच के कारण आत्महत्या करने की बात कही। अमित की मां का कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो पूरा परिवार पुलिस स्टेशन के सामने ही आत्मदाह कर लेगा। इस बीच सीनियर इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया है।
Created On :   23 Jan 2018 12:30 AM IST