सभी राज्यों में एक देश, एक भाषा नीति लागू करने की चुनौती को स्वीकार करें अमित शाह

Amit Shah accepts the challenge of implementing one country, one language policy in all states
सभी राज्यों में एक देश, एक भाषा नीति लागू करने की चुनौती को स्वीकार करें अमित शाह
संजय राऊत ने कहा सभी राज्यों में एक देश, एक भाषा नीति लागू करने की चुनौती को स्वीकार करें अमित शाह

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी के हिंदी भाषा के विरोध के बाद शिवसेना सांसद संजय राऊत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एक देश, एक भाषा नीति को लागू करने वकालत की है। शनिवार को राऊत ने कहा कि शाह को सभी राज्यों में एक देश, एक भाषा, एक संविधान, एक विधान, एक निशान की नीति को लागू करने की चुनौती को स्वीकार करनी चाहिए। राऊत ने कहा कि हिंदी देश की भाषा है। पूरे देश में हिंदी भाषा को स्वीकार्यता है। मैं और मेरी पार्टी शिवसेना हमेशा हिंदी भाषा का सम्मान करती है। जब भी मुझे राज्यसभा के सदन में बोलने का मौका मिलता है तो मैं हिंदी भाषा में ही भाषण देता हूं। जिससे कि देश के लोग समझ सकें कि मैं क्या बोलना चाहता हूं। मंत्री पोनमुडी के हिंदी भाषा पर की गई टिप्पणी को लेकर राऊत ने कहा कि किसी भी भाषा का इस तरह से अपमान नहीं होना चाहिए। हर व्यक्ति को सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए। इसके पहले तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री पोनमुडी ने हिंदी को पानी पुरी बेचने वालों की बोलने वाली भाषा करार दिया था। पोनमुडी ने पूछा था कि कोयंबटूर में पानी पुरी कौन लोग बेच रहे हैं। उनका इशारा हिंदी भाषी विक्रेताओं की ओर था। 

Created On :   14 May 2022 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story