पीएम मोदी पर बनी फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग, शाह की संघ प्रमुख भागवत से हुई मुलाकात

Amit Shah arrived in Mumbai to watch the movie made on PM Modi
पीएम मोदी पर बनी फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग, शाह की संघ प्रमुख भागवत से हुई मुलाकात
पीएम मोदी पर बनी फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग, शाह की संघ प्रमुख भागवत से हुई मुलाकात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक दिन के दौरे पर शनिवार को मुंबई पहुंचे। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने परेल स्थित आरएसएस कार्यालय में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा की।  पार्टी सूत्रों के अनुसार शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरुआती जीवन पर आधारित फिल्म की ‘चलो जीते हैं’ की विशेष स्क्रीनिंग में शिरकत करने मुंबई आए थे। शॉर्ट फिल्म निर्देशक मंगेश हडावले ने यह फिल्म बनाई है। मंगेश मोदी के जीवन से काफी प्रभावित हैं। उनकी यह फिल्म नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई किताब "सामाजिक समरसता" पर आधारित है।

...इसलिए महत्वपूर्ण है शाह का दौरा
मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक को देखते हुए शाह का राज्य दौरा काफी महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। भाजपा के एक नेता ने कहा कि शाह की शहर की यात्रा का कार्यक्रम पहले से तय था और इसका मराठा आरक्षण आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लोअर परेल स्थित एक मल्टीप्लेक्स में  फिल्म ‘चलो जीते हैं ’ फिल्म की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। मोदी पर बनने वाली यह शॉर्ट फिल्म 32 मिनट की है जिसमें मुख्य किरदार का नाम नरू है। फिल्म में पीएम के बचपन को दिखाया गया है। 29 जुलाई को यह फिल्म मोबाईल एप हॉटस्टार पर रिलीज होगी। बाल कलाकार धैर्य दर्जी ने मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म में आजादी के बाद के समय को दर्शाया गया है।

 

Created On :   29 July 2018 7:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story