अमिताभ से मिले एप्रिसिएशन के बाद फूले नहीं समा रहे रियल कैरेक्टर विजय बारसे

Amitabh meet with real character of film jhund  Vijay Barse
अमिताभ से मिले एप्रिसिएशन के बाद फूले नहीं समा रहे रियल कैरेक्टर विजय बारसे
अमिताभ से मिले एप्रिसिएशन के बाद फूले नहीं समा रहे रियल कैरेक्टर विजय बारसे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अमिताभ बच्चन झुंड फिल्म में जिस कैरेक्टर का रोल निभा रहे हैं। सोमवार को उन्होंने विजय बारसे से मुलाकात की। इस दौरान बच्चन ने कहा कि आपके मिशन पर काम कर मुझे बहुत गर्व हो रहा है। झोपड़ पट्टी के बच्चों को सुधारने के लिए फुटबॉल सिखाकर अच्छी राह दिखाई। जिसपर फिल्माई जा रही झुंड फिल्म में बच्चन बारसे का रोल निभा रहे हैं। दरअसल फुटबॉल कोच विजय बारसे को नागराज मंजुले ने सेट पर अमिताभ बच्चन से मिलने बुलाया था। नागराज मंजुले निर्देशित फिल्म झुंड की शूटिंग को आठ दिन हो गए हैं। फिल्म की शूटिंग मोहन नगर स्थित सेंट जॉन में की जा रही है। विजय बारसे ने बताया कि 2.30 बजे से 3 बजे तक वो अपने परिवार के साथ वहां रहे और अमिताभ ने उनसे चर्चा की। जब बिग बी ने कहा कि आपके मिशन पर काम कर मुझे गर्व हो रहा है, तो यह सुनकर बहुत खुशी हुई।

काम को किया एप्रिशिएट

बारसे ने कहा कि बिग बी ने उनके द्वारा किए गए काम को एप्रिशिएट किया। पहली बार बिग बी से मिलकर बहुत खुशी हो रही है। परिवार के सभी सदस्य भी बिग बी से मिलकर खुश हैं। इस दौरान शूटिंग का सेट भी दिखाया गया था। साथ ही उन्होने कहा था कि इस तरह के मिशन पर काम करने वालों से ही समाज की तरक्की है। बिग बी ने मिशन को सलाम करते हुए अभिनंदन किया। आगे उन्होंने बताया कि फिल्म निर्देशक नागराज मंजुले का उन्हें फोन आया और उन्होने बिग बी से मिलने के लिए इनवाईट किया था। सेंट जॉन स्कूल मोहन नगर पर दोपहर टाइम दिया गया था। बिग बी से मिलने की इजाजत परिवार को भी दी गई।

Created On :   10 Dec 2018 4:53 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story