बैंक खाते से उड़ाई रकम, दो लोग हऑनलाइन ठगी के शिकार

Amount blown from bank account, two people are victims of online fraud
बैंक खाते से उड़ाई रकम, दो लोग हऑनलाइन ठगी के शिकार
अमरावती बैंक खाते से उड़ाई रकम, दो लोग हऑनलाइन ठगी के शिकार

डिजिटल डेस्क, अमरावती।   जिले के दर्यापुर शहर में ऑनलाइन ठगी की दो घटनाएं कल सामने आई हंै। दोनों मामलो में दर्यापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर धारा 420 तथा सूचना व तकनीकी सुधार कानून की धारा 66 (सी) के तहत मामला दर्ज किया है।  दर्यापुर के शिवाजी नगर, बनोसा निवासी प्रफुल गोपालराव गुल्हाने (45) का भारतीय स्टेट बैंक में बचत खाता है। खाते को उन्होंने अपना मोबाइल नंबर लिंक किया है। प्रफुल के मोबाइल में खराबी अाने से उन्होंने पत्नी के मोबाइल पर खरीदी-बिक्री का आईजीआर अकाउंट पर यूपीआई द्वारा 14 हजार 250 रुपए का चालान फोन-पे कर निकाला, लेकिन इस रकम की प्रिंट उनके कम्प्यूटर पर न आने से 28 मार्च को गूगल से चालान की रकम वापस मिलने के लिए उन्होंने फोन के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया। उन्हें वहां से एक ओर कॉल आया।

कॉल करनेवाले ने पैसे वापस मिलने के लिए मैसेज करने लगाया। उस मैसेज का रिप्लाय न आने से प्रफुल ने संबंधित व्यक्ति को तीन बार मैसेज किया। तब उसने एनिडेस्क एप लोड करने कहा और उसी दिन उनके बैंक खाते से 70 हजार 240 रुपए निकाले गए। इसी तरह की ऑनलाइन ठगी की और एक घटना दर्यापुर तहसील अंतर्गत आनेवाले सासन निवासी स्वप्निल राजेंद्र कांबे के साथ हुई। स्वप्निल की दर्यापुर में पिज्जा कॉर्नर नामक दुकान है। 2 फरवरी को दोपहर उन्होंने दुकान के 1630 रुपए का बिजली बिल ऑनलाइन भरा। वह गलती से दो बार भरा गया। इस कारण उसने गूगल पर पैसे रिफंड मिलने बाबत फोन नंबर की तलाश की ओर उस पर कॉल कर सभी जानकारी दी। कॉल किए नंबर पर स्वप्निल को अज्ञात व्यक्ति ने पैसे वापिस लेने की प्रोसेस बताई। ऐसा करने के बाद स्वप्निल के स्टेट बैंक स्थित खाते से तीन बार 28 हजार 719 रुपए निकाले गए। ठगी का शिकार होने के बाद दोनों ने मार्च महीने में दर्यापुर थाने में शिकायत दर्ज की। शिकायत की पूरी जांच पड़ताल दर्यापुर पुलिस ने ग्रामीण पुलिस की साइबर सेल से की। साइबर सेल की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सोमवार को दर्यापुर पुलिस ने दोनों घटनाओं में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज कर जांच आरंभ की है।  
 

Created On :   15 Jun 2022 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story