डिजिटल भुगतान के चक्कर में गंवाई रकम, 10 लाख का लगी चपत

Amount lost due to digital payment, 10 lakh lost
डिजिटल भुगतान के चक्कर में गंवाई रकम, 10 लाख का लगी चपत
डिजिटल भुगतान के चक्कर में गंवाई रकम, 10 लाख का लगी चपत

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोरोना काल में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिला है पर इसे लेकर धोखाधड़ी की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। नई मुंबई में डिजिटल पेमेंट धोखाधड़ी के चार अलग-अलग मामले में चार लोगों को दस लाख रुपए का चूना लगा है। इन चार लोगों में बीआरसी के एक सेवानिवृत्त इंजीनियर,एक शिक्षक व दो अन्य लोग शामिल है।  पहला मामला तलोजा इलाके में रहने वाले बीएआरसी के पूर्व इंजीनियर टी. लक्ष्मण राव का है। जिन्हें एक कस्टमर केयर प्रतिनिधि का फोन आया और उन्हें बताया गया कि यदि वे उनके एप डाउनलोड करे तो उनके फोन से डिजिटल पेमेंट की खामी दूर हो जाएगी। जब उन्होंने एप डाउनलोड करना शुरु किया तो उनसे डेबिट कार्ड से जुडी जानकारी मांगी गई। इसके बाद उनके खाते से ढाई लाख रुपये के दो ट्रांजेक्शन हो गए। उन्होंने इस बाबत तलोजा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। 

दूसरा मामला नई मुंबई के नेरुल इलाके में रहने वाली भाग्यश्री देशपांडे का है। जिन्हें कथित कस्टमर केयर एजेंट ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर एप डाउनलोड करने को कहा लेकिन इस दौरान पांच ट्रांजेक्शन में खाते से डेढ़ लाख रुपए निकल गए। उन्होंने इस संबंध में एनआरआई कोस्टल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। तीसरा मामला पनवेल इलाके में रहनेवाली व पेशे से शिक्षक आरती पाटील व उनके पति का है, जिन्हें डिजिटल पेमेंट के नाम पर दो लाख तीस हजार की चपत लगी है। खांडेश्वर के वीवर्गिस भी धोखाधड़ी के शिकार बने। यूपीआई एप में भुगतान का नया विकल्प देने के नाम पर 65 हजार 997 रुपए का चूना लगाया गया। 

Created On :   25 July 2020 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story