अमरावती आयुक्तालय अपराध दोष सिध्दि मामले में राज्य में दूसरे स्थान पर

Amravati Commissionerate ranks second in the state in terms of conviction
अमरावती आयुक्तालय अपराध दोष सिध्दि मामले में राज्य में दूसरे स्थान पर
उपलब्धि अमरावती आयुक्तालय अपराध दोष सिध्दि मामले में राज्य में दूसरे स्थान पर

 डिजिटल डेस्क, अमरावती। सन 2021 में राज्य के पुलिस आयुक्तालयों में अपराध दोष सिद्धि के मामले में अमरावती शहर दूसरे स्थान पर है। इसका प्रतिश्त 58.48 है। सन 2021 में राज्य का दोष सिद्धि का प्रमाण 55.36 प्रतिशत रहा है। वर्तमान में सर्वाधिक दोषसिद्धि का प्रमाण दो आयुक्तालय में है। जिसमें अमरावती शहर व मीरा भाईंदर का समावेश है। मीरा भाईंदर हाल ही में नया आयुक्तालय बनाया गया है। 

अमरावती पुलिस आयुक्तालय में दोषसिद्धि के प्रमाण में वृद्धि करने के लिए डाॅ. आरती सिंह पुलिस आयुक्त अमरावती ने व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर वरिष्ठ अधिकारी, जांच अधिकारी, अमलदार का मार्गदर्शन कर अपराध की जांच में कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए समय-समय पर कानून विशेषज्ञों की कार्यशाला का आयोजन किया। साथ ही समंस वारंट का क्रियान्वयन करने के लिए विशेष ध्यान दिया है। इसके अलावा जांच अधिकारी व अमलदार को सम्मान पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित करने से अमरावती पुलिस आयुक्तालय के अपराध दोष सिद्धि में वृद्धि हुई है। आगे भी इसी प्रकार दोषसिद्धि के प्रमाण में वृद्धि बनाने के लिए डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में जांच अधिकारी व अमलदार के लिए कानून विशेषज्ञों का मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
 

Created On :   28 April 2022 9:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story