अमरावती : इंजीनियरिंग के छात्र ने लगा ली फांसी
डिजिटल डेस्क, अमरावती । पोटे महाविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 23 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना मंगलवार की दोपहर हरिओम काॅलोनी में घटित हुई है। मृतक के कमरे से बरामद चिट्ठी में साफ लिखा है कि युवक ने मोबाइल के नोट पैड पर सुसाइड नोट छोड़ी है जिसमें आत्महत्या का कारण होने का अनुमान है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक चांदुर बाजार निवासी अनुराग मोहन तिखिले (23) पोटे महाविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। वह अपने दोस्तों के साथ गाडगेनगर थाना क्षेत्र के हरिओम काॅलोनी में किराए के कमरे में रहता था।
बुधवार की दोपहर उसके दोनों दोस्त कॉलेज गए थे। इस समय अनुराग कमरे में अकेला था। जब दोस्त वापस लौटे तो अंदर से दरवाजा बंद था। काफी कोशिश के बावजूद दरवाजा नहीं खुला तो दोस्तों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा तो अनुराग फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया। मकान मालिक को बुलाकर चाकू से रस्सी काटते हुए अनुराग को जिला अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी गाडगेनगर पुलिस को दी। आज अनुराग का पेपर भी था लेकिन उसके पहले ही उसने खुदकुशी कर ली। अनुराग की जेब से एक चिट्ठी बरामद हुई है, जिसमें मोबाइल के नोट पेड में सुसाइड नोट रहने का उल्लेख किया है। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
चीनू सबको पढ़कर दिखाना
जानकारी के मुताबिक अनुराग की जेब से एक कागज का छोड़ा टुकड़ा बरामद हुआ। जिसमें सिर्फ इतना लिखा है कि मेरा मोबाइल चीनू को दे देना (उसकी बड़ी बहन है)। चीनू सबको पढ़कर दिखाना जो नोट एप मोबाइल में लिखा है। उसका पासवर्ड यश और वीर को मालूम है। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरु कर दी है। चिट्ठी से अनुराग ने खुदकुशी के पहले मोबाइल में सुसाइड नोट लिखने की पुष्टि हुई है।
Created On :   13 April 2023 4:11 PM IST