अमरावती : ठेका कामगारों को नौकरी में शामिल करें 

Amravati: Involve contract workers in jobs
अमरावती : ठेका कामगारों को नौकरी में शामिल करें 
मांग अमरावती : ठेका कामगारों को नौकरी में शामिल करें 

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती मनपा के सभी विभाग के उच्च शिक्षित, शिक्षित व न्यूनतम शिक्षित मनुष्यबल आपूर्ति के ठेके की निविदा न निकालते हुए सभी ठेका कर्मचारी व कामगारों को मनपा में कंत्राटी(ठेका) अस्थापना स्थापित कर उन्हें नौकरी में समाविष्ट करने की मांग का ज्ञापन मनपा के ठेका कामगारों ने निगमायुक्त को सौंपा। इसके पूर्व 22 अगस्त को भी ठेका (कंत्राटी) कर्मचारियों ने मनपा प्रशासक को पत्र लिखकर मनपा प्रशासन की ओर से 36 महीने की ठेका  मनुष्य बल की निविदा तत्काल रद्द करने की मांग की थी। अमरावती मनपा में कुछ ठेका कर्मचारी, कामगारों से पूरे समय तक काम लिया जाता है, किंतु उन्हें आधा वेतन दिया जाता है। उन्हें पूरे समय काम करने पर पूरे दिन का वेतन देने की मांग भी इस समय की गई। ज्ञापन मेंं कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हर महीने का वेतन उसी महीने में देना चाहिए। "समान काम समान वेेतन" अमल में लाना जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय पर अमल करने की मांग भी मनपा के ठेका  कर्मचारी व कामगारों ने निगमायुक्त सेे की है। 
 

Created On :   30 Aug 2022 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story