अमरावती-नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस फिर दौड़ेगी

Amravati-Nagpur Intercity Express will run again
अमरावती-नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस फिर दौड़ेगी
खत्म हुई प्रतीक्षा  अमरावती-नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस फिर दौड़ेगी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोरोना काल से बंद हुई अमरावती-नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब नागरिकों की मांग को देखते हुए आज से शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन अमरावती से सीधे नागपुर रवाना हो रही है। कोरोना संक्रमण के चलते देश की अधिकांश ट्रेन बंद कर दी गई थी लेकिन संक्रमण कम होने के बाद धीरे-धीरे सभी ट्रेनें शुरू की गई। लेकिन अमरावती-नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू नहीं हो पाई थी। शहर सहित जिले के नागरिकों की सुविधा के लिए यह ट्रेन काफी सुविधाजनक थी।

 अमरावती से चलनेवाली यह इंटरसिटी ट्रेन पिछले ढाई साल से बंद थी। महानगर यात्री संघ ने इंटरसिटी सहित अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर रेलवे विभाग को आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। शहर सहित जिले के नागरिकों की मांग को देखते हुए रेलवे विभाग ने अब अमरावती-नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस गुरुवार 21 जुलाई से शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन से सुबह 5.50 बजे छुटेगी। नागपुर से यह ट्रेन रात 9.40 बजे सीधे अमरावती पहुंचेगी। इस इंटरसिटी एक्सप्रेस का बडनेरा में स्टॉपेज नहीं रहेगा।  

Created On :   21 July 2022 7:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story