- Home
- /
- राज्य में कोरोना टीकाकरण में...
राज्य में कोरोना टीकाकरण में अमरावती 24वें स्थान पर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोरोना टीकाकरण में राज्य में 33 वें स्थान पर रहे अमरावती जिले में प्रशासन द्वारा अभियान हाथ में लेते ही एक पखवाडे में जिला राज्य में 24 वें स्थान पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग व सभी विभाग के समन्वय से जिले में मिशन मोड पर टीकाकरण मुहिम चलाई जा रही है। इस एक पखवाडे में साढे 3 लाख नागरिकों को टीकाकरण हुआ है।
जिले में टीकाकरण का प्रमाण बढ़े इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास करने के निर्देश जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए थे और नागरिकों को भी टीकाकरण के लिए आगे आने का आवाहन किया था। जिलाधीश पवनीत कौर ने सभी विभाग, स्थानीय स्वराज्य संस्था, स्वयंसेवी संस्थान विविध क्षेत्र के मान्यवरों को सहभागी कर अभियान हाथ में लिया। गांव-गांव शिविर वरिष्ठ व दिव्यांगों के घर जाकर टीकाकरण आदि काम को जनजागरण का स्वरूप दिया गया। मेलघाट में भी स्वास्थ्य दल व स्वयंसेवक हर गांव में पहुंचकर टीकाकरण कर रहे हंै। जिलाधीश पवनीत कौर ने इन कामों की विविध चरणों में समीक्षा की और अभियान को व्यापक रूप दिया। इस कारण पिछले एक पखवाड़े में अमरावती जिला 33 वें स्थान से 24 वें स्थान पर आ गया है। पिछले दो सप्ताह में स्वास्थ्य दल ने सराहनीय कार्य किया है। अभी और भी इस अभियान को व्यापक होने की आवश्यकता है।
Created On :   30 Nov 2021 1:22 PM IST