अमरावती : 54 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में शुरू है काम

Amravati: Work is started in 54 thousand hectare area
अमरावती : 54 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में शुरू है काम
61 ट्रैक्टर के साथ किसान कृषि कार्य में व्यस्त अमरावती : 54 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में शुरू है काम

डिजिटल डेस्क, धामणगांव रेलवे(अमरावती)। धामणगांव रेलवे तहसील में 54 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की जमीन पर बुआई पूर्व जुताई कार्य ने गति पकड़ ली है। सुबह से ही किसान कृषि कार्य में व्यस्त दिखाई देते हैं। राेजाना 61 ट्रैक्टर की सहायता से काम किया जा रहा है। फसल बुआई के लिए जमीन की सफाई करते हुए पूरे परिसर में सफाई कार्य आरंभ हो गया है। खरीफ बुआई पूर्व कार्य का नियोजन प्रशासन के साथ-साथ किसानों द्वारा किया जा रहा है। 

धामणगांव रेलवे तहसील में खरीफ सत्र में मुख्यतः सोयाबीन, कपास, तुअर यह फसलें ली जाती हैं। इस बार 54 हजार हेक्टेयर में से 21 हजार हेक्टेयर में कपास, 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन तथा 8 हजार 500 हेक्टेयर में तुअर फसल लेने का लक्ष्य कृषि विभाग के समक्ष हैं।  पिछले साल कपास की बुआई का क्षेत्र कम था लेिकन आने वाले समय में कपास व सोयाबीन की बुआई बढ़ेगी। सुबह चार बजे से ही जुताई का कार्य शुरू हो जाता है। दिन ब दिन तापमान बढ़ने से तथा पूर दिन उमस के कारण किसानों ने अपनी समयसारिणी बदल दी है।  प्रात: चार बजे ट्रैक्टर की सहायता से जुताई और सफाई करने के काम में किसान व्यस्त है। सुबह 10.30 बजे तक अपने काम िनपटाने का प्रयास िकसान और खेतिहर मजदूर कर रहे हैं क्योंकि भीषण गर्मी के कारण दोपहर से पूर्व ही काम िनपटाना जरूरी होता है। िपछले साल 600 रुपए प्रति एकड़ जुताई की दर थी लेिकन इस बार डीजल की कीमतें बढ़ने से 100 रुपए से बढ़ोतरी हुई है। खेत में फैला कचरा चुनने का काम खेतिहर मजदूर सुबह 6 से 11 बजे तक करते हैं। 

Created On :   17 May 2022 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story