- Home
- /
- विश्व के नक्शे पर चमकेगा अमरावती का...
विश्व के नक्शे पर चमकेगा अमरावती का आदर्श गांव ममदापुर

डिजिटल डेस्क, तिवसा (अमरावती)। जिले के तिवसा तहसील में आनेवाला एक आदर्श गांव ममदापुर विश्व के नक्शे पर चमकेगा। गांव और प्रशासन की मदद से इसे एक विकास मॉडल के रूप में तैयार किया जा रहा है। 14.51 करोड़ रुपए का विकास प्रारूप जिला स्तरीय 21 सदस्यीय समिति द्वारा तैयार किया गया है। गांव में सार्वजनिक और व्यक्तिगत ऐसे कुल 46 प्रकार के काम साकार करते गांव को विकास मॉडल बनाया जाएगा। बता दें कि तिवसा पंचायत समिति अंतर्गत आनेवाले वणी ममदापुर गट ग्रामपंचायत के ममदापुर गांव को मनरेगा के तहत दस वार्षिक सूक्ष्म नियोजन प्रारूप तैयार करने के लिए अमरावती जिले के एकमात्र गांव के तौर पर चयन किया गया था तथा अमरावती जिले के 8 तहसील के 21 सहायक कार्यक्रम अधिकारियों का चयन किया गया था। इन 21 सहायक कार्यक्रम अधिकारियों ने 4 से 7 अप्रैल के दौरान सूक्ष्म नियोजन में ममदापुर गांव में 46 प्रकार के सार्वजनिक और व्यक्तिगत स्वरूप के कार्यों का चयन किया। यह सूक्ष्म नियोजन प्रारूप 14 करोड़ 51 लाख रुपए का हुआ। दस वार्षिक प्रारूप में अकुशल कार्यों पर 8 करोड़ 68 लाख और कुशल कार्यों पर 5 करोड़ 65 लाख रुपए खर्च होंगे।
अधिकारी और गांववाले कर रहे परिश्रम
इस सूक्ष्म प्रारूप को तैयार करने के लिए तिवसा, भातकुली, अमरावती, अचलपुर, मोर्शी, वरुड, चिखलदरा, धारणी इन 8 तहसील के सहायक कार्यक्रम अधिकारियों ने सहभागिता दर्शायी है। सूक्ष्म नियोजन प्रारूप सफल बनाने के लिए विनय मामर्डे, पंकज देशमुख, सुनील ढेवले, उमेश तागडे, संदीप मानकर, मंगला सोमवंशी, उमेश भोसले, रूपेश अडिवकर, गुलाब आठवले, किरण देवते, राहिल राणा, प्राजक्ता चर्जन, सोनाली मेश्राम, नम्रता यावले, अग्रवाल ने विशेष प्रयास किए तथा प्रमुख प्रशिक्षक सुमित गोरले व देविदास रोहणकर तथा रामेश्वर करलकर ने उत्तम प्रशिक्षण लिया। सुक्ष्म नियोजन प्रारूप के लिए गांव के सरपंच मुकुंद पुनसे, पुलिस पटेल प्रशांत गोरे, सुधीर लवणकर, ग्रामसेवक प्रेमलता डंबाले, उपसरपंच रंजना ढोक, शालू दाढे, मीनाक्षी विघ्ने आदि सहित कई ग्रामवासियों ने विशेष प्रयास किए।
पालकमंत्री के हाथों उद्घाटन
दस वार्षिक सूक्ष्म नियोजन कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य की महिला एवं बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राम लंके, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी सिनारे, उपविभागीय अधिकारी नितिन व्यवहारे, पंस सदस्य रोशनी पुंसे ने सरकार की नीति के बारे में जानकारी दी तथा तहसीलदार वैभव फरतारे, गट विकास अधिकारी डॉ. चेतन जाधव, श्याम मक्रमपुरे ने विकास प्रारूप का जायजा लिया।
Created On :   9 April 2022 3:34 PM IST