अमरावती के पंचायत कार्यालय सौर ऊर्जा से होंगे रोशन

Amravatis panchayat office will be illuminated with solar energy
 अमरावती के पंचायत कार्यालय सौर ऊर्जा से होंगे रोशन
840 ग्राम पंचायतों के लिए परियोजना   अमरावती के पंचायत कार्यालय सौर ऊर्जा से होंगे रोशन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले की चारों नगरपंचायतों को राज्य सरकार के सौर ऊर्जा  परियोजना के तहत स्मार्ट स्ट्रीट लाईटों से रोशन किए जाने का प्रस्ताव विभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा मंजूर किया गया है। इस प्रस्ताव के मंजूर होने से जिले के सभी 14 तहसीलों की 840 ग्रामपंचायत क्षेत्रों में सौर ऊर्जा से संचालित होनेवाले स्ट्रीट लाईटें लगाए जाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरु की जाएगी।

जिला नियोजन समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि तथा 15वें वित्त आयोग से मिली सहायता से इस कार्य को पूरा किया जाएगा।  15 वें वित्त आयोग के तहत हर ग्रामपंचायतों को उपलब्ध कराई गई 1.30 करोड़ रुपए की राशि का 25 प्रतिशत हिस्सा मूलभूत सेवाओं के ढांचे को तैयार करने पर खर्च किया जाना अनिवार्य है। जिसमें पथदीप की उपलब्धता भी शामिल है। इसके अलावा जिला नियोजन समिति द्वारा भी ग्रामपंचायतों को स्ट्रीट लाईटों की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है। इन चारों नगरपंचायतों की ओर से सौर संचलित पथदीप लगाए जाने की योजना के लिए विभागीय आयुक्त कार्यालय से मंजूरी मांगी गई थी। जिसे हरी झंडी प्रदान की जा चुकी है।  जानकारी के अनुसार पहले चरण में चारों ही ग्रामपंचायतों द्वारा प्रत्येक में 30 लाख रुपए की लागत से पथदीप लगाए जाएंगे। यह पथदीप स्मार्ट सुविधाओं से लैस होंगे। इनमें वाईफाई मोबाईल चार्जिंग, रेडिओ तथा सूचना फलक जैसी अन्य सुविधाएं भी होंगी। एक स्मार्ट पथदीप लगाने के लिए 25 हजार रुपए का खर्च आने की बात कही जा रही है। इसके लिए मुंबई स्थित एक कंपनी से चर्चा की जा रही है। 

 

Created On :   9 Feb 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story