- Home
- /
- फर्जी अंबुजा सीमेंट कारखाने का...
फर्जी अंबुजा सीमेंट कारखाने का पर्दाफाश

डिजिटल डेस्क, अमरावती । राष्ट्रीय महामार्ग पर नकली सीमेंट के कारखाने का पुलिस की छापामार कार्रवाई में पर्दाफाश किया गया। पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते ने एक्सप्रेस हाईवे पर स्थित नकली अंबुजा सीमेंट के कारखाने पर छापा मारकर सीमेंट की 700 बोरियां जब्त की। कार्रवाई में नकली सीमेंट कारखाने के मालिक तथा ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। जिले में नकली सीमेंट के कारखाने पर कार्रवाई की संभवत: यह पहली घटना का अनुमान है। जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस हाईवे पर एक कारखाने में फर्जी तरीके से अंबुजा सीमेंट तैयार कर बेचने की गोपनीय जानकारी मिली। इस पर विशेष दल पुलिस को मिलते ही पुलिस ने ग्राहक बनकर कारखाने के मालिक आरोपी इरशाद कालिवाले से संपर्क कर 70 बोरी की डिमांड की। कारखाना मालिक ने जैसे ही पुलिसवालों को नकली अंबुजा सीमेंट का माल पहुंचाया। वैसे ही गाड़ी चालक को दबोचते हुए पुलिस ने एक्सप्रेस हाईवे स्थित नेक्सा शोरूम से सटे कारखाने में गुरुवार की दोपहर छापामार कार्रवाई की। जहां कुछ चार से पांच मजदूर मिलावटी निकली सीमेंंट तैयार कर उसे अंबुजा नामक कंपनी के सीमेंट बोरी में भरकर पैकिंग कर रहे थेे। पुलिस ने तुरंत कारखाना मालिक इरशाद कालीवाले और वाहन चालक को गिरफ्तार कर राजापेेठ थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 700 अंबुजा सीमेंट की नकली बोिंरयां व एक लोडिंग गाड़ी एेसा लगभग 4 लाख रुपए से अधिक का माल जब्त किया गया है।
Created On :   18 Nov 2022 3:30 PM IST