बडनेरा में रुकनेवाली 18 ट्रेनें 28 सितंबर तक रहेंगी बंद

amrawati in 18 trains halting at Badnera will remain closed till 28 September
बडनेरा में रुकनेवाली 18 ट्रेनें 28 सितंबर तक रहेंगी बंद
अमरावती बडनेरा में रुकनेवाली 18 ट्रेनें 28 सितंबर तक रहेंगी बंद

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वर्तमान स्थिति में आगामी त्यौहारों के दिनों के चलते 120 दिन पहले ट्रेनों का रिजर्वेशन करना जरूरी हो चुका है। इस वर्ष नवरात्रि में अपने घर लौटने की योजना बनाकर 120 दिन पूर्व ट्रेनों का रिजर्वेशन कर चुके यात्रियों के सफर का प्लान रेल विभाग द्वारा आठ दिन का मेगा ब्लॉक घोषित करने से चौपट हो चुका है। रेल प्रशासन की ओर से चौथे रेल लाइ्रन का काम शुरू है। इस कारण भुसावल विभाग से जोड़नेवाली 18 ट्रेनें 21 सितंबर से 28 सितंबर तक बंद रहेगी। इस तरह की जानकारी रेल प्रशासन की ओर से दी गई है। विशेष यह कि 26 सितंबर से नवरात्रि महोत्सव शुरू हो रहा है। अमरावती से बड़े महानगरों में जैसे मंुबई, पुणे में पढ़ाई अथवा नौकरी के लिए गए हुए युवक-युवतियां अंबादेवी व एकवीरादेवी के दर्शन के साथ ही दशहरे का पर्व अपने परिजनों के साथ मनाने अपने घर आने की योजना बनाते हैं। ऐसे सैकड़ों अमरावतीकर यात्री है जो फिलहाल मुंबई, पुणे मे ंबसे हुए हैं। जिन्होंने अपने घर नवरात्रि में  लौटने 120 दिन पहले ही ट्रेनों का रिजर्वेशन किया था किंतु रेलवे प्रशासन की ओर से पश्चिम बंगाल के बिलासपुर विभाग में शुरू रहनेवाला चौथे रेलवे मार्ग के कारण  पिछले दो महीने में तीन बार रेल गाडि़यां रद्द की गई है। 

अब फिर से रेल मार्ग के इसी काम के लिए 28 सितंबर के बीच भुसावल विभाग से जोड़नेवाली 18 ट्रेनें रद्द की गई है। यह 18 ट्रेनें 28 सितंबर तक बंद रखे जाने की वर्तमान में घोषणा की है। किंतु यह समयावधि समय पर बढ़ाए जाने की संभावना नकारी नहीं जा सकती। इस मेगा ब्लॉक के कारण भुसावल विभाग की शालिमार एक्सप्रेस, हावडा-मंुबई मेल, पुरी-मंुबई एक्सप्रेस, हावडा-मंुबई दुरंतो एक्सप्रेस, पुणे-हावडा दुरंतो एक्सप्रेस, हावडा-पुणे एक्सप्रेस, हटिया-पुणे एक्सप्रेस, समरसता सुपर फास्ट एक्सप्रसे, भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस, ओखा-शालीमार एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें बंद रखी गई है। आदि सभी ट्रेनें बडनेरा रेलवे स्टेशन से होकर जाती है और अधिकतर ट्रेनों को बडनेरा रेलवे स्टेशन पर स्टापेज दिया गया है।  जिससे नवरात्रि में अपने घर लौटने की योजना बना चुके अनेकों यात्रियों का प्लान नवरात्रि से पहले ही चौपट हो चुका है। 

Created On :   23 Sept 2022 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story