नगर परिषद के कार्यों की हुई जांच

amrawati in city councils work
नगर परिषद के कार्यों की हुई जांच
अमरावती नगर परिषद के कार्यों की हुई जांच

डिजिटल डेस्क, चांदुर रेलवे (अमरावती)।  नगर परिषद द्वारा किए गए पांच कामों की विभागीय आयुक्त कार्यालय की जांच समिति की तरफ से जांच की गई। चांदुर रेलवे नगर परिषद क्षेत्र के विविध इलाकों में किए गए काम घटिया दर्जे के रहने बाबत शिकायत पूर्व पार्षद अजय हजारे, सुरेखा तांडेकर व प्राविण्य देशमुख द्वारा विधायक प्रताप अड़सड़ के माध्यम से विभागीय आयुक्त के पास किए जाने के बाद नियुक्त की गई समिति ने चांदुर पहुंचकर इन कामों की जांच की।

जानकारी के मुताबिक चांदुर रेलवे शहर के रामनगर में कांक्रीट रोड का काम घटिया दर्जे का रहने, इसी परिसर के उद्यान में इस्टीमेट न रहने के बाद भी सीमेंट ईंट का इस्तेमाल करने, मंगलमूर्ति नगर में किए गए डामरीकरण, नेहा कॉलोनी का खड़ीकरण, संतोषी माता मंदिर के पीछे निर्माण की गई नाली तथा पौधारोपण के काम इस्टीमेट के मुताबिक हुए न रहने की शिकायत पूर्व पार्षद अजय हजारे, सुरेखा तांडेकर द्वारा विधायक प्रताप अडसड के पास की थी।

 अडसड ने यह शिकायत मिलने पर विभागीय आयुक्त को पत्र देकर इन सभी कामो की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके तहत विभागीय आयुक्त कार्यालय की तरफ से  जांच समिति नियुक्त की गई थी। बुधवार 8 जून को इस समिति ने चांदुर रेलवे पहुंचकर नगर परिषद द्वारा ठेकेदार के माध्यम से किए गए काम का प्रत्यक्ष जायजा लिया। इस अवसर पर संबंधित शिकायतकर्ता समिति के सदस्यो के साथ थे। इस जांच के बाद अब संबंधित पर क्या कार्रवाई की जाती है इस पर सभी का ध्यान केंद्रित है।
 

Created On :   10 Jun 2022 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story