गौवंश पालकों ने दी सीपी कार्यालय पर दी दस्तक

amrawati in cow parents knocked on the CP office
गौवंश पालकों ने दी सीपी कार्यालय पर दी दस्तक
चोरों पर कार्रवाई की मांग    गौवंश पालकों ने दी सीपी कार्यालय पर दी दस्तक

डिजिटल डेस्क,  अमरावती । शहर मेंं इन दिनों गौवंश चोरी की घटनाएं काफी बढ़ चुकी है। वहीं अंबाविहार में गौवंश चुरानेवाले गौपालक के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। इस मामले की जांच कर गौवंश चोरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग क्षेत्र के गौवंश पालकोंं ने पुलिस आयुक्त से की है। 
जानकारी के अनुसार शहर के और राजापेठ परिसर के बजरंग टेकडी, देशपांडेवाडी, देशपांडे प्लॉट, बालाजी प्लॉट, रुईकर नगर, पन्नालाल नगर, जनार्दनपेठ, तारासाहब बगीचा, सबनीस प्लॉट आदि परिसर से हमेशा ही गौवंश की चोरी हो रही है। 23 अगस्त को अंबाविहार, अकोली रोड निवासी सत्यप्रकाश दुबे की उनके घर का एक गौवंश चोरी गया। परिसर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में सिमीश सोहन यादव यह गौवंश को चुराकर ले जाता दिखाई दिए है। उस पर इससे पहले भी गौवंश चोरी के मामले दर्ज है। सिमीश यादव ने यह गौवंश चोरी कर गौहत्या करनेवालो को बेचा था। पुलिस ने गौवंश को जीवनदान देकर गौशाला पहुंचाया। किंतु गौवंश चुरानेवाले यादव को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। इस कारण उसे तत्काल गिरफ्तार करने की मांग अनिल मिश्रा, सत्यप्रकाश दुबे, संतोष मोरीया, लक्ष्मीनारायण यादव आदि ने की है। 25 अगस्त को इन गौवंश पालकोंं ने पुलिस आयुक्त से भेंट कर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
 

Created On :   26 Aug 2022 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story