प्रेमजाल में फांसकर नाबालिग का शोषण

amrawati in  exploitation of minor by falling in love trap
प्रेमजाल में फांसकर नाबालिग का शोषण
अमरावती प्रेमजाल में फांसकर नाबालिग का शोषण

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के यशोदा नगर परिसर निवासी 16 वर्षीय छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसाकर संजय गांधी नगर नं. 2 निवासी राजू प्रभुदयाल सीमेलिया ने उसका शोषण किया। नाबालिग कके 7 महीने की गर्भवती होने से उनके प्रेमसंबंधों का खुलासा हुआ। नाबालिग की मां की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी राजू सीमेलिया के खिलाफ धारा 376(2)(एन) व पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता कक्षा 12वीं की छात्रा बताई जाती है। चार-पांच दिन से उसकी तबीयत ठीक न रहने से नाबालिग की मां जब उसे अस्पताल ले गई तो डॉक्टर ने सात महीने की गर्भवती होने की जानकारी दी। उसके पीड़िता की मां ने फ्रेजरपुरा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज की।


 

Created On :   4 Jun 2022 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story