चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे दंपति

amrawati in fire in moving car, couple survived
चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे दंपति
अमरावती चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे दंपति

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। अकोला राजमार्ग पर रामतीर्थ के पास काला मारोती मंदिर के पास अकोला से दर्यापुर आ रही एक कार में अचानक आग लग गई। सावधानी बरतते हुए कार में सवार पति-पत्नी नीचे उतर गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मौके पर ही जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण येवदा थाने के पीएसआई वसंत शिंदे ने वायरिंग शॉट होना बताया है। मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार दर्यापुर तहसील के लोतवाड़ा निवासी नीलेश रायबोले (46) रीना निलेश रायबोले (32) गाड़ी क्र. एमएच- 27 - बीई- 0144 में सवार होकर अकोला से दर्यापुर आ रहे थे। इसी बीच रामतीर्थ गांव के पास कार में सवार दंपति की कार में आग लगने का पता चला। मामले की गंभीरता को देख रायबोले दंपति ने तुरंत रामतीर्थ गांव के पास कार रोकी और कार से बाहर निकल गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही समय में रामतीर्थ गांव के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे और येवदा पुलिस और दमकल को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग में कार पूरी तरह जल गई। अच्छी बात यह है कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। येवदा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   25 Aug 2022 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story