तेल व्यवसायी को लगाया 15.35 लाख का चूना

amrawati in  lime of 15.35 lakh to oil trader
तेल व्यवसायी को लगाया 15.35 लाख का चूना
मामला दर्ज तेल व्यवसायी को लगाया 15.35 लाख का चूना

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  50 टन तेल खरीदने के बाद डिलिवरी न देकर भोपाल के एमएल ट्रेडर्स संचालक तथा कर्मियों ने शहर के तेल व्यवसायी को 15 लाख 35 हजार रुपए से ठग लिया। व्यवसायी अनिल डेंबला की शिकायत पर भोपाल के तीन आरोपियों के खिलाफ राजापेठ थाने में मामला दर्ज कर लिया।  जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र के कंवर नगर निवासी अनिल किसनचंद डेंबला की एमआईडीसी परिसर में तेल का व्यवसाय है। जनवरी माह में आरोपी लालचंद लक्ष्मणदास, किशन आैर कमल नामक व्यक्ति से बातचीत हुई थी। तीनों व्यापारी भोपाल निवासी बताए गए हैं। अनिल डेंबला ने आरोपियों से 100 टन तेल का माल व 50 टन सुपर किराना परासिया के नाम से मंगवाया था। तब तेल के दाम 114.20 रुपए किलो के दाम पर मिलना था और डिलिवरी 10 से 20 जनवरी के बीच होनी थी। माल लोंडिंग करने के लिए पैसे मांगे। डेंबला ने आरोपियों को 15 लाख 35 हजार रुपए ट्रांसफर किए, लेकिन 20 तारीख बीतने के बावजूद खरीदी किए तेल का अता पता नहीं था। सके पश्चात आरोपी टालमटोल करते रहे। जिसके बाद अनिल डेंबला ने गुरुवार को राजापेठ थाने में पहंुचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने भोपाल के तीनों आरोपियाें के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। 
 

Created On :   26 Aug 2022 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story