- Home
- /
- वैद्यकीय अधिकारी से लगवाई झाड़ू
वैद्यकीय अधिकारी से लगवाई झाड़ू

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिला महिला अस्पताल में दिनोंदिन बढ़ती गंदगी के बावजूद परिसर की सफाई न करवाने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रहार कार्यकर्ताओं ने महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में जिला महिला अस्पताल में धावा बोलकर वैद्यकीय अधिकारी सालुंके को जबरन झाडू थमाते हुए अपने साथ परिसर की सफाई करवाई। घटना से जिला अस्पताल परिसर में खलबली मच गई। जिला महिला अस्पताल की नियमित साफ-सफाई न होने से अस्पताल परिसर व स्वच्छतागृह गंदगी रहती है। इससे अस्पताल में आनेवाले मरीज और उनके रिश्तेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिकायत करने के बावजूद साफ-सफाई पर ध्यान न देने से संतप्त हुए प्रहार कार्यकर्ताओं ने बुधवार को वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सालुंके के कक्ष में घुसकर उन्हें स्थिति से अवगत कराया और उन्हें भी झाडू सौंपकर अपने साथ परिसर की साफ-सफाई करने पर मजबूर किया। सप्ताह भर के भीतर जिला महिला अस्पताल की स्वास्थ्य संबंधी समस्या और स्वच्छता हल न होने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस समय गोलू पाटील, बंटी रामटेके, मंगेश कवितकार, शेख अकबर, श्याम इंगले, उमेश मेश्राम, श्याम कथे, ऋषभ मोहोड़, पंकज सुरडकर, अभिजीत गोंडाने, अनिता सोमकुंवर, वैशाली गावंडे, विक्रम जाधव, रावसाहब गोंडाणे, सागर मोहोड, अजय तायडे, मनीष पवार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Created On :   23 Jun 2022 2:52 PM IST