- Home
- /
- नागरिकों की समस्याओं का किया जा रहा...
नागरिकों की समस्याओं का किया जा रहा निवारण

डिजिटल डेस्क, परतवाडा(अमरावती)। आदिवासी अंचल की धारणी और अचलपुर तहसील के अतिदुर्गम गांवों की समस्याओं का निवारण करने के बाद अब राज्यमंत्री बच्चू कडू की कर्तव्यपूर्ति यात्रा का आगमन मेलघाट विधानसभा में शामिल अचलपुर तहसील के गांवों में होने जा रहा है। इस मौके पर सभी नागरिकों से बच्चू कडू ने अनुरोध किया है कि वे अपने गांवों में कार्यक्रम के दौरान अपनी समस्याओं का निपटारा करें। कर्तव्यपूर्ति मेले में सभी विभागों से संबंधित शिकायतों का एक ही दिन में एक ही पंडाल में हल किया जाएगा। राज्यमंत्री बच्चू कडू और विधायक राजकुमार पटेल के संयुक्त प्रयासों से मेलघाट विधानसभा के अचलपुर तहसील गांवों में यह उपक्रम चलाया जा रहा है। बुधवार 11 मई से 17 मई तक यह यात्रा लगभग 19 गांवों की समस्याओं को दूर करने का काम करेंगी। जानकारी के मुताबिक शिंदी बु. में 11 मई को शिंदी, पोही, हरम, आरेगाव, भीलोना, कोपरा, वडनेर, कुष्ठा, टवलार, खांजमानगर में नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया।
12 मई को कांडली में आयोजन हुआ। यहां कांडली, कोठारा,खरपी,सालेपुर, पांढरी, बेलखेड़ा, रविनगर आदि विभिन्न गांवों की सभी समस्याओं और शिकायतों का निवारण किया गया। 13 मई को पथ्रोट में शिकायत निवारण शिविर लगेगा। यहां पथ्रोट के साथ ही रामापुर, जवालापुर, वाघडोह, जनोना, कासमपुर,परसापुर,गोंड़वाघोली,पायविहीर, उपाटखेड़ा, थोकबड़ाला, वाल्मीकपुर आदि गावों के नागरिकों की शिकायत को सुनकर वहीं उपस्थित अधिकारियों से संबंंधित शिकायतें दूर कराई जाएगी।सभी ग्राम पंचायत में समाविष्ट नागरिकों से इस उपक्रम का लाभ उठाने का निवेदन किया जा रहा है। 14 मई को गौरखेड़ा कुंभी में कर्तव्यपूर्ति यात्रा का आगमन होंगा। यहां गौरखेड़ा, नर्सरी, नारसला, मल्हारा, म्हसोना, मडकी, ओरंगपुर, वैराट, वझझर, मोहिफ़ाटा, बुररघाट, निमकुण्ड, कालबीट, बेलखेड़ा, वडूरा, मेमना, धौतरखेड़ा, गोंडविहिर, धामनी गांव के नागरिकों की समस्याओं को दूर करने योग्य कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   13 May 2022 1:29 PM IST