- Home
- /
- देखते ही देखते धू-धू कर जल उठी कार
देखते ही देखते धू-धू कर जल उठी कार

डिजिटल डेस्क, अमरावती । पड़ोसी महिला को उपचार के लिए अचलपुर तहसील के भारगांव निवासी 5 लोग अमरावती पहुंचे थे। राजकमल चौक के राठी अस्पताल के बाहर चारपहिया गाड़ी खड़ी की, जिसमें देखते ही देखते आग लग गई। दोपहर में गाड़ी से उठती आग की लपटों के चलते दोनों तरफ से रास्ता बंद हो गया। दमकल की गाड़ियां जब तक पहुंची तब तक चंद मिनट में गाड़ी जलकर राख हो गई।
जानकारी के मुताबिक भारगांव निवासी विजय शंकर वाघाडे पड़ोसी महिला की तबीयत खराब होने पर उन्हें अपने चारपहिया वाहन क्रमांक एमएच-04, केआर-2857 में मरीज और उसके घर के तीन सदस्य को बैठाकर मंगलवार की दोपहर अमरावती लाया। दोपहर 12 बजे वह राजकमल स्थित राठी अस्पताल में पहुंचे थे और गाड़ी अस्पताल के बाहर खड़ी कर दी। दोपहर 1.15 बजे के दौरान गाड़ी से धुआं निकलता दिखाई दिया। चंद मिनटों में चारपहिया वाहन धू-धू कर पूरी तरह से जलने लगा। तभी बाहर के व्यक्ति ने अस्पताल में जाकर इसकी जानकारी दी।
विजय वाघाडे ने तुरंत गाड़ी के पास पहुंच पीछे का दरवाजा खोला तो गाड़ी से आग की लपटें निकलने लगीं। तत्काल घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग का दस्ता मौके पर पहुंच पाता तब तक करीब 10 मिनट में आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। एक के बाद एक टायर फटने से आवाज आई तो पास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। आग की घटना उजागर होते ही आसपास लोगों की भीड़ बड़े पैमाने पर इकट्ठा हो गई थी। जिससे कुछ समय के लिए राजकमल पुलिया का यातायात ठप रहा। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच दो गाड़ियों की मदद से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में 80 हजार रुपए का नुकसान बताया गया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और न ही आग लगने की वजह पता चल पाई है।
Created On :   1 Jun 2022 2:30 PM IST