आश्वासन के बाद शिक्षकों ने खत्म किया श्रृंखलाबद्ध अनशन

amrawati in teachers end their chain fast
आश्वासन के बाद शिक्षकों ने खत्म किया श्रृंखलाबद्ध अनशन
मांग आश्वासन के बाद शिक्षकों ने खत्म किया श्रृंखलाबद्ध अनशन

डिजिटल डेस्क,अमरावती । शिक्षकों के ऑनलाइन तबादलों में हो रही देरी से परेशान होकर शिक्षकों के संगठन दुर्गम शिक्षक क्रांति संगठन ने सोमवार, 9 मई से जिला परिषद कार्यालय के सामने श्रृंखला अनशन शुरू किया था। बुधवार, 11 मई को इस श्रृंखला अनशन का तीसरा दिन रहने से दुर्गम शिक्षक क्रांति संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार 11 मई को जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा से भेंट कर उनके सामने यह समस्या रखी। लेकिन शिक्षकों के तबादले का विषय अपने अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, यह राज्य स्तरीय समस्या है। ऐसा कहकर जिप सीईओ ने शिक्षकों की मांगें राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संगठन के जिलाध्यक्ष अजय साव का कहना है कि उनके संगठन के कुछ नेता मुंबई गए थे। जहां उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले से भेंटकर उनके सामने भी शिक्षकों की समस्याएं रखी। तब नाना पटोले ने स्वयं होकर शिक्षकों के तबादले की समस्या को हल करने का आश्वासन दिया। अब आनेवाले कुछ ही दिन में नाना पटोले अमरावती के दौरे पर आ रहे हैं। उनसे भेंट कर शिक्षक अपनी समस्याएं रखेंगे। बावजूद इसके शिक्षकों के ऑनलाइन तबादलों की समस्या हल नहीं होने पर आंदोलन को तीव्र किया जाएगा। 
 

Created On :   12 May 2022 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story