- Home
- /
- विभागों को और अधिक अपडेट करें :...
विभागों को और अधिक अपडेट करें : जिलाधिकारी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मानसून की पृष्ठभूमि पर जिला आपदा व्यवस्थापन प्राधिकरण के अध्यक्ष जिलाधिकारी पवनीत कौर ने राज्य आरक्षित पुलिस दल परिसर को भेंट देकर रेस्क्यू दल के साहित्य की जांच की। इस अवसर पर उन्होंने दल के साथ संवाद साधकर हर मुद्दे की जानकारी ली। विभाग पूरी तरह से तैयार है उसे और अधिक सुधारित करने निधि दिया जाएगा। इस तरह का विश्वास उन्होंने दिलवाया। उपजिलाधिकारी राम लंके, तहसीलदार संतोष काकडे, पुलिस निरीक्षक मारोती निवारे, आपदा व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर इस अवसर प उपस्थित थे। जिला शोध व बचाव दल की सामग्री की उन्होंने जांच की। मानसून सक्रिय होने के बाद आपदा निर्माण होने पर उसका सामना करने के लिए आवश्यक तैयारी की समीक्षा भी की।
राज्य आरक्षित पुलिस दल के वाहन, पुलिस लाइट वैन, सुरक्षा नौका व अन्य साहित्य की जांच उन्होंने की। जिला शोध व बचाव दल के सभी सामग्री अच्छी स्थिति में और बचाव दल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जिला आपदा व्यवस्थापन कक्ष 24 घंटे खुला रहने की जानकारी सदस्यों ने दी। दल को आवश्यक रहा तो सामग्री खरीदी करने निधि दिया जाएगा। विभाग को अद्यावत व तत्पर रखने के आदेश िजलाधिकारी नवनीत कौर ने दिए। इस अवसर पर जिला शोध व बचाव दल के प्रमुख दीपक डोलस, सचिन धरमकर, देवानंद भुजाडे, दीपक पाल, गजानन वाडेकर, उदय मोरे, भूषण वैद्य, अजुर्न सुंदरडे, गणेश जाधव आदि उपस्थित थे।
आपदा निवारण के लिए कक्ष स्थापित
मानसून में संभावित बाढ़, आंधी, गाज गिरना, अतिवृष्टि, मानव अथवा वित्तीय नुकसान आदि विविध प्रकार के नैसर्गिक आपदा का सामना करने के लिए अमरावती जिला आपदा व्यवस्थापन विविध विभाग के प्रशासकीय यंत्रणा तैयार है। अमरावती जिलाधिकारी कार्यालय में आपातकालीन स्थिति में संपर्क के लिए नियंत्रण कक्ष कार्यान्वित किया गया है। नैसर्गिक आपदा निवारण के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर निवासी उपजिलाधिकारी की जिला नियंत्रण अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई है। जिलाधीश कार्यालय के नियंत्रण कक्ष में दिन-रात कर्मचारी कार्यरत रहेंगे। जिले में कहीं पर भी नैसर्गिक आपदा अथवा मानवनिर्मित आपदा आने पर तत्काल इस घटना की जानकारी संभागीय आयुक्त कार्यालय को दी जाती है। वहां संबंधित यंत्रणा को इस बाबत तत्काल अवगत कराया जाता है। जिले में नैसर्गिक आपदा निर्माण होने पर उसकी तीव्रता कम करने जिले की विविध शासकीय यंत्रणा के साथ तत्काल समन्वय साधा जाता है। नैसर्गिक आपदा आने पर नागरिकों ने न घबराते हुएनियंत्रण कक्ष के टेलिफोन नंबर 0721-2661355 व 2662025 पर संपर्क करने का आवाहन जिलाधिकारी ने किया है।
Created On :   13 Jun 2022 2:26 PM IST