- Home
- /
- युवा किसान ने की खुदकुशी
युवा किसान ने की खुदकुशी

By - Bhaskar Hindi |4 Feb 2022 9:15 AM IST
अमरावती युवा किसान ने की खुदकुशी
डिजिटल डेस्क, शिरजगांव कसबा. चांदुर बाजार । तहसील अंतर्गत आने वाले शिरजगांव कसबा निवासी प्रशांत सदाशिव सातपुते (40) वर्षीय युवा किसान द्वारा आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। जंगल से सटे अभिषेक जयस्वाल के खेत में मौजूद नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर प्रशांत द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना 3 फरवरी की शाम 6 बजे उजागर हुई। प्रशांत द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी सामने आने के बाद संपूर्ण शिरजगांव कसबा परिसर में शोक की लहर व्याप्त है। प्रशांत के स्वभाव को देखते हुए उसे जानने वाले लोग उसके आत्महत्या करने की बात से इंकार कर रहे हैं। मृतक प्रशांत के कंधों पर परिवार के जीवनयापन की जिम्मेदारी थी। प्रशांत के पास खेतीयुक्त जमीन थी। जिस पर वह खेती करता था।
Created On :   4 Feb 2022 2:45 PM IST
Next Story