मेलघाट के किसानों ने किया बुआई का श्रीगणेश

amrawati melghat farmers started sowing
मेलघाट के किसानों ने किया बुआई का श्रीगणेश
दो दिन से हो रही बारिश मेलघाट के किसानों ने किया बुआई का श्रीगणेश

डिजिटल डेस्क, धूलघाट रोड अमरावती। धारणी तहसील में पिछले दो दिनों से रात में रोजाना हो रही बारिश को देखते हुए यहां के किसानों ने बुआई की शुरुआत कर दी है। दो दिनों की बारिश में खेत जमीने तरबतर होकर बुआई योग्य जमीन तैयार होने से यहां के किसानों ने बुआई का श्रीगणेशा कर दिया। मानसून की शुरुआती बारिश में ही किसानों ने सोयाबीन, कपास, तुअर और मक्का की फसल लेने के उद्देश्य से बुआई आरंभ की।

धारणी तहसील के प्रमुख फसलों में सोयाबीन और कपास का समावेश है। इन फसलों की बुआई के लिए पानी के साथ-साथ जमीन की अच्छी मशागत करनी पड़ती है। जिससे फसलों को अंकुरित होने में मदद मिलती है  और खेत की अच्छी मशागत हुई तो बीज को कीड़ों से बचाने में भी मदद मिलती है। धारणी तहसील में इस वर्ष भीषण गर्मी में नदी नाले सूख गए थे। यहां तक की तहसील के कुछ गांव में टैंकरों से जलापूर्ति करने की नौबत आ गई थी। दो दिनों में हुई बारिश को देखते हुए और जिन किसानों के पास बुआई के बाद फसलों को बचाने योग्य पानी उपलब्ध है उन्होंने बुआई की शुरुआत की दी है। 

Created On :   21 Jun 2022 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story