- Home
- /
- सांसद राणा ने मेरे बेटे को बदनाम...
सांसद राणा ने मेरे बेटे को बदनाम किया, थाने में शिकायत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सांसद नवनीत राणा पर आरोप-प्रत्यारोप के मामले दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच लापता युवती को लव जिहाद से जोड़कर एक युवक की बदनामी की। साथ ही घटना को लेकर उक्त लोगों ने बदला लेने की धमकी दी थी। जिसके चलते उस युवक के पिता ने राजापेठ थाने में पहुंच कर सांसद नवनीत राणा के खिलाफ शिकायत दी है। जानकारी के मुताबिक घर से एक युवती लापता होने के बाद सांसद नवनीत राणा ने चार दिन पहले राजापेठ थाने पहुंच जमकर हंगामा किया था। लेकिन सच्चाई सामने आते ही अब सांसद राणा विवादों के कटघरे में दिखाई दे रही है।
सांसद राणा ने लापता युवती के मामले को लव जिहाद से जोड़कर सोहेल खान नामक युवक पर विविध आरोप लगाए थे। पुलिस ने सोहेल खान को उस ही दिन थाने लाकर कड़ी पूछताछ भी की थी। परंतु दूसरे ही दिन जब लापता युवती सातारा में होने का पता चला और युवती द्वारा दिया गया बयान सामने आया तो सांसद द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे साबित हुए। लेकिन शनिवार की रात सोहेल के पिता कादर शहा रज्जब शहा ने राजापेठ थाने में लिखित शिकायत दी। जिसके तहत पुलिस ने शनिवार की रात सांसद नवनीत राणा के खिलाफ एनसी धारा 500, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
हमारा घर से बाहर जाना हुआ मुश्किल
पिता कादर शहा द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया कि सांसद नवनीत राणा ने उनके बेटे को लव जिहाद से जोड़कर उनकी काफी बदनामी की। जिससे उनके बेटे और परिवार में भय का माहौल बना हुआ है। सोहेल घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। अगर हमारे परिवार को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार कौन। लोग तरह-तरह की बाते कर रहे है। हमारे परिवार का घर से बाहर जाना भी मुश्किल हो गया है।
कड़ी कार्रवाई की मांग
शनिवार को शिकायत देने के बाद रविवार को सोहेल के परिवार के सदस्यों ने फिर पुलिस थाने में दस्तक दी और कहां कि दी गई शिकायत पर एनसी का मामला न होते हुए आईपीसी की धारा के तहत सांसद राणा के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। अन्यथा हम उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे।
Created On :   12 Sept 2022 2:12 PM IST