- Home
- /
- पीएफआई के कामकाज का रिकार्ड खंगाल...
पीएफआई के कामकाज का रिकार्ड खंगाल रही एनआईए

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोल्हे हत्याकांड मामले मेंं एनआईए हर मोड़ पर बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। कोल्हे हत्याकांड का पब्लिक फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से कनेक्शन बताया जा रहा था। पिछले कई वर्षों से पीएफआई के चल रहे कामकाज का रिकार्ड एनआईए द्वारा खंगालने की शुरुआत कर दी गई है। जिसमें अब और किस तरह के मामलों का पर्दाफाश होगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।
बता दें कि, उदयपुर की घटना में गिरफ्तार आरोपियोंं का पीएफआई से करीबी संबंध बताए गए थे। जिसे लेकर एनआईए ने अमरावती में भी छाया नगर में छापामार कार्रवाई करते हुए पीएफआई के जिलाध्यक्ष सोहेल नदवी से घंटों तक कड़ी पूछताछ की थी। इसके पश्चात उसे छोड़ दिया था, लेकिन जांच में कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री भी संबंधितों के घर से बरामद की गई थी।
कोल्हे हत्याकांड के अलावा अन्य गतिविधियों को लेकर एनआईए हर दिशा से जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक पीएफआई अमरावती में पिछले छह वर्षों से काफी सक्रिय थी, लेकिन कोरोनाकाल में पीएफआई द्वारा किसी भी तरह का कामकाज न करने से वह संदेह के कटघरे में हैं। आखिरकार कोल्हे हत्याकांड के पीएफआई से जुड़े कनेक्शन को लेकर एनआईए ने पुराने कामकाज का रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है। जानकारी यह भी है कि, पीएफआई व रहेबर संगठन के अलावा कई संदिग्ध एनआई के रडार पर थे। जिसमें से कुछ लोग अभी शहर से लापता हैं। जो कभी भी एनआई के हत्थे चढ़ सकते हैं।
Created On :   10 Aug 2022 12:00 PM IST