दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचने वाली पत्नी को पैसे चुराकर देता था नौकर

amrawati The servant used to steal money to the wife who reached the shop as a customer
दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचने वाली पत्नी को पैसे चुराकर देता था नौकर
सीसीटीवी से खुली पोल दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचने वाली पत्नी को पैसे चुराकर देता था नौकर

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  चोरी  करने के लिए लोग कैसे-कैसे फंडे अपनाते हंै इसका एक नया प्रयोग राजापेठ थाना क्षेत्र के साईंनगर परिसर में स्थित दूध डेयरी में लगे कैमरे से प्रकाश में आया है। इस डेयरी में काम करनेवाला नौकर गल्ले से कभी 200 तो कभी 500 रुपए चुराकर उसी दुकान में ग्राहक बनकर आनेवाली उसकी पत्नी को सौंप देता था और गलती से ग्राहक को ज्यादा पैसे गए। इस तरह का कारण बताकर अपनी करतूत पर पर्दा डालता था किंतु दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से उसकी पोल खुल गई।
जानकारी के अनुसार छांगानी नगर निवासी भावेश छोटालाल पडधरिया की साईंनगर में महावीर दूध डेयरी है। भावेश के डेयरी में नांदगांव खंडेश्वर तहसील के पिंपरीखेड निवासी गजानन उर्फ अभिजीत अवधाने यह पिछले कुछ महीनों से नौकरी करता था। गजानन का घर साईनगर स्थित गजानन महाराज मंदिर के पास है। गजानन की पत्नी दुकान में ग्राहक बनकर आती थी और वह कभी 200, 
तो कभी 500 तो कभी 100 रुपए देकर उसे घर भेजता था और चोरी प्रकाश में आने पर ग्राहक को गलती से ज्यादा पैसे गए ऐसा बहाना बनाता था। गजानन ने अब तक 30 हजार रुपए इस तरह पत्नी को दिए। डेयरी मालक को संदेह होने पर उसने जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो चोरी का भांडाफोड हुआ। राजापेठ पुलिस ने यह मामला धारा 381 के तहत दर्ज किया है।
 
 


 

Created On :   24 Sept 2022 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story