कैडेट एकता-अनुशासन रखें बरकरार

amrawti in maintain cadet unity-discipline
कैडेट एकता-अनुशासन रखें बरकरार
वाई.पी खंडूरी कहा कैडेट एकता-अनुशासन रखें बरकरार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। एनसीसी महाराष्ट्र निर्देशालय के अतिरिक्त महानिर्देशक मेजर जनरल वाई.पी खंडूरी ने 29 जून 2022 को अमरावती पहुंच एनसीसी समूह मुख्यालय का दौरा किया। उपस्थित सभी कैडेटों को संबोधित करते हुए विविध योजना तथा अग्निपथ योजन पर मार्गदर्शन किया। पश्चात चल रहे कामकाज का उन्होंने जायजा भी लिया। अमरावती दौरे पर बुधवार की सुबह पहुंचे वाई.पी. खंडूरी का स्वागत और संचालन ब्रिगेडियर एस.के. झा, युद्ध सेवा मेडल ग्रुप कमांडर अमरावती ग्रुप द्वारा किया गया। जनरल खंडूरी को समूह की प्रशिक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। जिसकी कमान के तहत सात दल हैं। उन्होंने 8 महाराष्ट्र बटालियन एनसीसी स्थान पर समूह के प्रशिक्षण क्षेत्र का भी दौरा किया। वाई.पी. खंडूरी ने शिविर स्थल पर 47 महाराष्ट्र बटालियन एनसीसी के शिविर में कैडेटों को संबोधित किया और उन्हें जो भी क्षेत्र चुना है उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और एनसीसी "एकता और अनुशासन" के आदर्श वाक्य को हमेशा याद रखने का आह्वान किया। उन्होंने अमरावती ग्रुप की पूरी टीम को हर समय हर समय उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। प्रदर्शित किए गए प्रशिक्षण, प्रशासन और प्रेरक स्तरों के उच्च मानकों के लिए उन्हें बधाई दी।

Created On :   30 Jun 2022 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story