धारणी नपं क्षेत्र की 16 आंगनवाड़ी में जल्द शुरू हाेगी अमृत आहार योजना

Amrit diet scheme will start soon in 16 Anganwadis of Dharani Nap area
धारणी नपं क्षेत्र की 16 आंगनवाड़ी में जल्द शुरू हाेगी अमृत आहार योजना
शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान धारणी नपं क्षेत्र की 16 आंगनवाड़ी में जल्द शुरू हाेगी अमृत आहार योजना

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  धारणी मेलघाट के धारणी नगर पंचायत क्षेत्र में 16 आंगनवाड़ी में अमृत आहार योजना शुरू नहीं हुई थी। जिसकी रिपोर्ट डा. छेरिंग दोरजे ने न्यायालय में प्रस्तुत की थी। इस रिपोर्ट पर गंभीरता से ध्यान देकर एड. जनरल ने धारणी नपं क्षेत्र में योजना तत्काल शुरू करने के बारे में कहा। सरकार के आदिवासी विभाग ने अमृत अाहार योजना शुरू करने के आदेश जिला प्रशासन को दिए हैं।  इसलिए धारणी नगर पंचायत क्षेत्र की 16 आंगनवाड़ियों में अमृत आहार योजना शुरू होगी।

मेलघाट में कुपोषण और बाल मृत्यु की समस्या को देखते हुए उच्च न्यायालय ने डा. छेरिंग दोरजे की नियुक्ति कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था। इसके तहत डा. छेरिंग दोरजे ने 18 दिसंबर को न्यायालय में मेलघाट दौरे की रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें धारणी नगर पंचायत क्षेत्र की 16 अंगनवाडी में अमृत अाहार योजना बंद है और यहां पर इस योजना का लाभ दिया जाए, ऐसा कहा था। इसके तहत 23 दिसंबर को एड. जनरल ने 16 आंगनवाड़ी क्षेत्र में अमृत आहार योजना का लाभ देने को कहा। इसके अनुसार राज्य सरकार के आदिवासी विकास विभाग द्वारा धारणी नप क्षेत्र की आंगनवाड़ी मंे भारतरत्न डा. एपीजे अब्दुल कलाम अमृत आहार योजना लागू करने के आदेश जिला प्रशासन, जिप सीईओ, एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प अधिकारी को दिए है। 

आदेश प्राप्त हुए
आदिवासी विभाग द्वारा अमृत आहार योजना लागू करने के आदेश प्राप्त हुए हैं। मेलघाट के धारणी नपं क्षेत्र की अांगनवाड़ी का इसमें समावेश है। यहां के 16 अांगनवाड़ी में योजना का अमल तत्काल करने की सूचना संबंधित विभाग को दी है।  अविश्यांत पंडा, सीईओ
 

Created On :   3 Jan 2022 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story