- Home
- /
- आजादी का अमृत महोत्सव, 1 अक्टूबर से...
आजादी का अमृत महोत्सव, 1 अक्टूबर से होंगे रंगारंग कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास से मनाएगी। 1, 2 और 3 अक्टूबर को विविध कार्यक्रम हाेंगे। तीनों दिन सुबह 6.30 से रात 9 बजे तक विविध आयोजन किए जाने की जानकारी स्मार्ट सिटी की सीईओ भुवनेश्वरी एस. ने पत्र परिषद में दी। 1 अक्टूबर को सुबह सक्करदरा तालाब के पास उद्यान में योगा प्रशिक्षण, उसके बाद उद्योजिका सम्मेलन, अग्निशमन बैंड दल का देशभक्ति संगीत कार्यक्रम होगा। शाम 5 बजे विविध कार्यक्रम होंगे। प्रमुख अतिथि केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष महापौर दयाशंकर तिवारी रहेंगे। शहर के सांसद, विधायक व नगरसेवक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती निमित्त सुबह वेरायटी चौक से रैली निकाली जाएगी। कार्यक्रम में पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत, क्रीड़ा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार, महापौर दयाशंकर तिवारी आदि उपस्थित रहेंगे। 3 अक्टूबर को बीडीपेठ में तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। पत्र परिषद में कंपनी सचिव भानुप्रिया ठाकुर, पर्यावरण विभाग की डॉ. प्रणिता उमरेडकर, मोबिलिटी विभाग के राजेश दुफारे, ई-गवर्नेंस विभाग के डॉ. शील घुले, मुख्य नियोजक राहुल पांडे आदि उपस्थित थे।
Created On :   30 Sept 2021 4:19 PM IST