शिक्षक की फटकार से नाराज नाबालिग छात्रा ने लगा ली फांसी

An 11-year-old girl angered by teachers rebuke, committed suicide
शिक्षक की फटकार से नाराज नाबालिग छात्रा ने लगा ली फांसी
शिक्षक की फटकार से नाराज नाबालिग छात्रा ने लगा ली फांसी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कक्षा में सबके सामने फटकार से आहत एक 11 वर्षीय छात्रा ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। घटना सायन कोलीवाडा इलाके की है। वडाला टीटी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। आत्महत्या करने वाली छात्रा का नाम जूली शर्मा है। जूली सायन कोलीवाडा इलाके में ही स्थित केडी गायकवाड हिंदी मीडियम में छठीं कक्षा में पढ़ती थी। जूली के परिवार वालों का दावा है कि कक्षा में अनिल पाल नाम के शिक्षक ने उसे अपमानित किया था जिससे वह काफी आहत थी। घर वापस आने के बाद उसने रोते-रोते अपने अभिभावकों से यह बात बताई थी। परिवार वालों का आरोप है कि शिक्षक के बर्ताव से आहत होकर ही बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों में मामले की शिकायत पुलिस से की है। वडाला टीटी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

पिता ने मोबाइल नहीं दिलाया इसलिए आत्महत्या
पिता द्वारा मोबाइल नहीं दिलाए जाने से नाराज एक 18 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली। घटना ठाणे जिले के अंबीवली इलाके में हुई। बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली अंजुम सैय्यद अपने पिता से बार बार मोबाइल की मांग कर रही थी। लेकिन ऑटोरिक्शा चलाने के वाल उसके पिता अब्बास की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। अंजुम की मां भी लोगों के घरों में काम करती थी। परिवार को गुजारा मुश्किल से चल रहा था। पिता बड़ी परेशानी से उसकी पढ़ाई का खर्च उठा पा रहे थे। अब्बास ने पैसों की कमी के चलते बेटी की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई। इससे नाराज अंजुम ने घर में अकेले होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। 
 

Created On :   7 Oct 2018 7:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story