खेत के पास पेड़ से लिपटा नजर आया 8 फीट का अजगर

An 8-feet python was seen wrapped in a tree near the field
खेत के पास पेड़ से लिपटा नजर आया 8 फीट का अजगर
जंगल में छोड़कर दिया जीवनदान खेत के पास पेड़ से लिपटा नजर आया 8 फीट का अजगर

डिजिटल डेस्क, नेरी (चंद्रपुर) । नेरी से पास मोटेगांव के युवकों ने  खेत में आए 8 फीट लंबे अजगर को पकड़ कर वन विभाग के कर्मचारी और सर्पमित्र की उपस्थिति में पास के जंगल में छोड़कर जवीनदान दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज इगुलकर के खेत के पास पेड़ पर अजगर दिखा। अजगर 8 फीट लंबा होने से वह पूरे पेड़ पर लिपटा था। जानकारी मिलते ही अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों ने भीड़ इकट्‌ठा हो गई।  इसके बाद सर्पमित्र और वन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दी, लेकिन उनके द्वारा घटनास्थल में आने में देरी होने के कारण मोटेगांव के कुछ युवकों ने अजगर को पेड़ से पकड़ कर नीचे उतारा। फिर वन कर्मचारी और सर्पमित्र आते ही उस अजगर को पास के जंगल में सही सलामत छोड़कर जीवनदान दिया।
 

Created On :   5 Feb 2022 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story