फैक्ट्री के अंदर ट्रक ने ठेका कर्मचारी को रौंदा, कर्मचारियों ने किया हंगामा

An agitation was going on till midnight on the death of a worker
फैक्ट्री के अंदर ट्रक ने ठेका कर्मचारी को रौंदा, कर्मचारियों ने किया हंगामा
फैक्ट्री के अंदर ट्रक ने ठेका कर्मचारी को रौंदा, कर्मचारियों ने किया हंगामा

डिजिटल डेस्क, सतना। यहां बीती रात हुई एक श्रमिक की मौत को लेकर आधी रात तक हंगामा चलता रहा अंतत: मुआवजा की मांग एवं एक आश्रित को नौकरी देने की मांग पूरी हाने के बाद ही हंगामा शांत हुआ । इस संबंध में बताया गया है कि कोलगवां थाना अंतर्गत एक कारखाने में ट्रक की चपेट में आने से ठेका कर्मचारी की मौत हो गई, जिससे भडक़े श्रमिकों व परिजन ने काम बंद कर धरना दे दिया। यह खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात काबू करने में जुट गई। टीआई आरपी सिंह के मुताबिक बदखर निवासी सत्यनारायण पांडेय 55 वर्ष बीते कई दशक से ठेकेदार जीतलाल चौरसिया के सुपरवाइजर थे, जिनके द्वारा ट्रकों में लोडिंग-अनलोडिंग की निगरानी की जाती थी। पिछली रात  बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही पीछे वाले डिस्पैच गेट पर पहुंचे, तभी माल से लोड ट्रक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक बाइक को चपेट में ले लिया। यह देखकर आसपास खड़े कर्मचारियों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक चालक ने ब्रेक लगाए तब तक सत्यनारायण ट्रक के नीचे आ चुके थे। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कारखाने के अंदर अधेड़ कर्मचारी की मौत से श्रमिक भडक़ गए और काम बंद कर दिया। यह खबर मृतक के घर में दी गई तो बेटे समेत परिजन भी पहुंच गए। उधर हंगामा होने की सूचना पर कोलगवां पुलिस भी फैक्ट्री के अंदर पहुंच गई।

तब बातचीत के लिए आगे आए
पुलिस की समझाइश के बाद मृतक के परिजन ने फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत करने के लिए आगे आए। उनके द्वारा ठेकेदार या कारखाने की तरफ से अधिकतम क्षतिपूर्ति, एक परिजन को नौकरी समेत तमाम जरूरी फंड तुरंत प्रदान करने की मांग रखी गई,। जिस पर देर रात तक चर्चा जारी थी। टीआई आरपी सिंह ने बताया कि स्थिति सामान्य हो गई है । प्रबंधन, ठेकेदार व मृतक के परिजन के बीच सहमति बन गई  है,  शव उठवाकर जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया गया।  शव का पोस्टमार्टम आज सुबह कराकर परिजनों को सौप दिया गया ।

 

Created On :   28 Sept 2018 1:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story