कृषि कैबिनेट : कम बारिश होने पर फसलों के लिए बनेगी आपात योजना

An Emergency plan will be created for crops when there is less rain
कृषि कैबिनेट : कम बारिश होने पर फसलों के लिए बनेगी आपात योजना
कृषि कैबिनेट : कम बारिश होने पर फसलों के लिए बनेगी आपात योजना

डिजिटल डेस्क,भोपाल। प्रदेश में कम वर्षा की स्थिति को देखते हुए फसलों के लिए आपात योजना बनाई जाएगी। ये निर्णय मंगलवार को मंत्रालय में सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई कृषि कैबिनेट में लिया गया। सीएम ने कहा कि आगामी 15 सितंबर के बाद वर्षा की स्थिति का आंकलन कर फसलों की आपात योजना की फिर से समीक्षा की जाएगी। 

कृषि कैबिनेट में बताया गया कि प्रदेश के 21 जिलों में सामान्य, 29 जिलों में सामान्य से कम तथा एक जिले में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है। आगामी 12 सितंबर तक अच्छी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में इस बार खरीफ में उड़द का क्षेत्र साढ़े छह लाख हेक्टेयर बढ़ा है। जबकि धान का क्षेत्र ढाई लाख हेक्टेयर तथा सोयाबीन का क्षेत्र चार लाख हेक्टेयर कम हुआ है। खरीफ में इस बार 130 लाख 8 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी हुई है, जो पिछले वर्ष से छह लाख हेक्टेयर अधिक है। उर्वरक की खपत में 15 प्रतिशत की बढ़त हुई है, जिसमें डीएपी का उपयोग 37 प्रतिशत बढ़ा है। प्रदेश के बड़े बांधों में जल स्तर की मॉनीटरिंग की जा रही है।

Created On :   30 Aug 2017 8:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story