तेलतुंबड़े को 25 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत  

Anand Teltumbdes custody by NIA till 25 April
तेलतुंबड़े को 25 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत  
तेलतुंबड़े को 25 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत  

डिजिटल डेस्क,मुंबई। मुंबई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने भीमा कोरेगांव के एलगार परिषद मामले में आरोपी प्रोफेसर आनंद तेलतुंबड़े की पुलिस हिरासत की अवधि को बढ़ा कर उन्हें 25 अप्रैल तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया है। एनआईए ने तेलतुंबड़े को 14 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें पहले 18 अप्रैल तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेजा गया था। जिसे बढ़ाकर अब कोर्ट ने 25 अप्रैल तक कर दिया है।  इससे पहले तेलतुंबड़े को न्यायाधीश के सामने पेश किया गया। इस दौरान एनआईए के वकील ने कहा किअभी इस मामले की जांच पूरी नहीं हुई है। इसलिए आरोपी की हिरासत अवधि को सात दिन के लिए बढ़ाया जाए।

न्यायाधीश ने एनआईए के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए तेलतुंबड़े की हिरासत अवधि 25 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी।इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने तेलतुबंड़े को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद तेलतुंबड़े ने समर्पण के लिए कोर्ट से वक़्त मांगा था। कोर्ट ने तेलतुंबड़े को समर्पण के लिए 13 अप्रैल तक का समय दिया था। तेलतुंबड़े पर माओवादियों से कथित संबंध,भीमा कोरेगांव मामले की साजिश में शामिल होने व अवैध गतिविधि प्रतिबंधक कानून के तहत आरोप लगाए गए हैं।

Created On :   18 April 2020 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story