और एक महिला से वीडियो काॅल पर अश्लील हरकत, जानिए नागपुर की अन्य वारदातें

And obscene act on video call from a woman, know other incidents of Nagpur
और एक महिला से वीडियो काॅल पर अश्लील हरकत, जानिए नागपुर की अन्य वारदातें
और एक महिला से वीडियो काॅल पर अश्लील हरकत, जानिए नागपुर की अन्य वारदातें

डिजिटल डेस्क,नागपुर। और एक महिला से वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत करने का मामला उजागर हुआ है। गत दिवस इस प्रकार के एक मामले में विवाहिता ने गिट्टीखदान थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। हुड़केश्वर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। अभी तक आरोपी का कोई पता नहीं चला है। पीड़िता 43 वर्षीय महिला हुड़केश्वर क्षेत्र निवासी है। 21 से 24 जून के बीच महिला को अज्ञात व्यक्ति ने अलग-अलग नंबरों से वीडिया कॉल किए और अश्लील हरकतें की। यह व्यक्ति भी नंबर ब्लॉक करने पर दूसरे से नंबर महिला को कॉल कर रहा था। आखिरकार त्रस्त होकर महिला ने मामले की शिकायत की है। 

कुख्यात अपराधी देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
मोमिनपुरा फुटबाल ग्राउंड में एक कुख्यात अपराधी को पुलिस ने देसी कट्टे के साथ धरदबोचा।  आरोपी का नाम मो. फैयाज मो. नियाज (21), गरीब नवाज मस्जिद, मोमिनपुरा निवासी है। मो. फैयाज से दो जिंदा कारतूस सहित करीब 17 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी पर हत्या का प्रयास, लूटपाट, मारपीट सहित तकरीबन 10 मामले दर्ज हैं। 

मोमिनपुरा फुटबॉल ग्राउंड में दबोचा
पुलिस के अनुसार तहसील पुलिस को गुप्त मिली कि मोमिनपुरा फुटबाॅल ग्राउंड के पास मो. फैयाज बैठा है। पुलिस दबिश देने के लिए रवाना हुई। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर मो. फैयाज भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धरदबोचा। आरोपी से 15 हजार रुपए का देसी कट्टा और दो हजार रुपए के दो जिंदा कारतूस जब्त कर उसे गिरफ्तार किया। तहसील थाने में मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। वरिष्ठ थानेदार जयेश भांडारकर,  द्वितीय पुलिस निरीक्षक बलिरामसिंह परदेसी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। 

पिता-पुत्र पर हमला करने वाले दंपति और उनके साथियों पर प्रकरण दर्ज
मेकोसाबाग स्थित गौतम नगर में रंजिश के चलते रविवार की रात घर में घुसकर पिता-पुत्र पर हमला करने की घटना को दंपति ने साथियों की मदद से अंजाम दिया। जरीपटका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।  गौतम नगर निवासी अनमोल चौधरी (21) है। उसकी पंक्चर की दुकान है। बस्ती के ही कालू शेख नामक व्यक्ति से अनमोल का दो-तीन माह से विवाद जारी है। कालू का कहना था कि अनमोल ने उसकी पत्नी की गाड़ी दुरुस्त नहीं की और एक बार उसके पालतू श्वान को भी पत्थर मारा था। इस बात को लेकर हुए विवाद में अनमोल ने कालू की पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। अनमोल को थाने में शिकायत नहीं करनी चाहिए थी। इसका बदला लेने के लिए रविवार को रात आठ बजे कालू उसकी पत्नी और रज्जाक शेख, छोट्या सहारे, पिंटू सहारे, ज्योति और अन्य जबरन अनमोल के घर घुस गए और अनमोल और उसके पिता यादवराव की लोहे की रॉड और लाथ-घूसों से पिटाई कर दी। इससे बस्ती में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। इस बीच उपनिरीक्षक सानप ने कालू और उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। जांच जारी है।  

 

 

Created On :   29 Jun 2021 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story