- Home
- /
- आंगनवाड़ी सेविकाओं को दिवाली के बाद...
आंगनवाड़ी सेविकाओं को दिवाली के बाद मिला बोनस

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले में बालविकास सेवा योजना के तहत कार्यरत आंगनवाडी सेविकाओं, सहायक कर्मियों सहित मिनी आंगनवाडी सेविकाओं को दीप पर्व के बाद 2000- 2000 रुपए के तौर पर कुल 97 लाख 24 हजार रुपए की बोनस राशि राज्य सरकार की ओर से जिला परिषद के महिला व बाल कल्याण विभाग को दिवाली के बाद सौंपी गई है। यह राशि जिले के 2350 सहायकों, 2378 आंगनवाडी सेविकाओं, 139 मिनी आंगनवाडी सेविकाओं को वितरित की जा रही है। हर साल आंगनवाडी, मिनी आंगनवाडी व सहायकों को राज्य सरकार की ओर से दिपावली के दौरान यह बोनस दिया जाता है। लेकिन इस बार दीप पर्व के बाद बोनस दिए जाने का निर्णय सरकार की ओर से किया गया है।
कोरोना संक्रमण के दौरान नवजात शिशुओं तथा स्तनदा माताओं को पोषण आहार सेवा दिए जाने, मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी मुहिम में इन कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसे देखते हुए दिवाली से पहले इन कर्मचारियों को बोनस राशि प्राप्त होने की बात कही जा रही थी। निधि प्राप्त होने में विलंब होने से दिवाली का पर्व बिना किसी बोनस के ही बीत गया। जिले के सभी 14 तहसीलों में 2643 आंगनवाडी केंद्र है। इन स्थानों पर काम करनेवाली आंगनवाडी सेविकाओं, मिनी आंगनवाडी सेविकाओं तथा सहायक कर्मियों की मदद के लिए जिला स्तर पर तहसील स्तरीय प्रत्येक कार्यालय द्वारा 97 लाख 34 हजार रुपए की राशि वितरित की जा रही है।
Created On :   9 Nov 2021 9:09 PM IST