- Home
- /
- बांबे बेगम्स से नाराज हिंदू...
बांबे बेगम्स से नाराज हिंदू जनजागृति समिति ने पूजा भट्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित वेबसीरीज बॉम्बे बेगम्स से नाराज हिंदू जनजागृति समिति ने इसके निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर, राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भी शिकायती पत्र भेजा है। समिति का दावा है कि उनकी शिकायत के आधार पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्य के गृहसचिव और मुंबई पुलिस को पत्र भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हिंदू जन जागृति समिति का आरोप है कि बांबे बेगम्स वेब सीरीज बाल यौन शोषण का प्रचार कर करती है।
हिंदू जनजागृति समिति के प्रवक्ता डॉ उदय धुरी ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित बांबे बेगम्स वेबसीरीज में विद्यार्थियों द्वारा स्कूल में अश्लील तस्वीरें देखना, छोटे बच्चों द्वारा मादक पदार्थों का सेवन जैसे आपत्तिजनक दृष्य हैं। वेबसीरीज में बाल यौन उत्पीड़न से जुड़े दृष्य हैं जिससे असल में इस तरह की हरकतों को बढ़ावा मिलेगा। इसलिए सरकार को इस मामले का तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और इस पर पाबंदी लगाकर इसके निर्माताओं के खिलाफ बाल न्याय अधिनियम की धारा 77 के तहत एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। धुरी ने बताया कि इस मामले में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री, गृहमंत्री के साथ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और मुंबई पुलिस से भी शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि मामले में सीरीज की निर्माता अलंकृता श्रीवास्तव और अभिनेत्री पूजा भट्ट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। धुरी ने कहा कि इस मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने राज्य के गृहसचिव और मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Created On :   31 May 2021 6:24 PM IST