बैलगाडी दौड़ पर पाबंदी लगाने से नाराज दरेकर ने कहा - सरकार को युवा सेना के कार्यक्रम की भीड़ क्यों नहीं दिखती

Angered by the ban on bullock cart race, Darekar said -   government does not see the crowd of the youth army program
बैलगाडी दौड़ पर पाबंदी लगाने से नाराज दरेकर ने कहा - सरकार को युवा सेना के कार्यक्रम की भीड़ क्यों नहीं दिखती
सरकार पर निशाना बैलगाडी दौड़ पर पाबंदी लगाने से नाराज दरेकर ने कहा - सरकार को युवा सेना के कार्यक्रम की भीड़ क्यों नहीं दिखती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रविण दरेकर ने शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना के कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़ पर एतराज जताया है। दरेकर ने कहा कि कोरोना के नाम पर बैलगाडी दौड़ पर पाबंदी लगाने वाली सरकार को युवा सेना की सभा में भीड़ नहीं दिखाई देती।  दरेकर ने कहा कि बैलगाडी दौड़ प्रतियोगिता किसानों के दिल से जुड़ा मामला है। लेकिन सरकार कोरोना के नाम पर उसके आयोजन की अनुमति नहीं दे रही है पर दूसरी ओर नियमों का पालन न करते हुए युवा सेना के कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा सेना के सम्मेलन में पांच से 10 हजार की भीड़ जुट रही है। इस सम्मेलन पर पाबंदी क्यों नहीं लगाई जा रही है। तब कोरोना के नियम कहां चले जाते हैं। गौरतलब है कि बीड में युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई के कार्यक्रम में भीड़ देखी गई थी।  

Created On :   14 Aug 2021 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story