तोड़ूदस्ते को देखते ही फूटा गुस्सा, राम नगर में पथराव, आरोपी हिरासत में 

Angry erupted on seeing the blast, stone pelting in Ram Nagar, accused in custody
तोड़ूदस्ते को देखते ही फूटा गुस्सा, राम नगर में पथराव, आरोपी हिरासत में 
तोड़ूदस्ते को देखते ही फूटा गुस्सा, राम नगर में पथराव, आरोपी हिरासत में 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मनपा प्रवर्तन विभाग के तोड़ूदस्ते ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। अनधिकृत निर्माण तोड़ने के साथ शहरभर से 248 अतिक्रमणों का सफाया किया। धंतोली जोन अंतर्गत जाटतरोड़ी में राधाबाई जैस्वाल का अनधिकृत निर्माणकार्य तोड़ा गया। इससे पूर्व उन्हें नोटिस थमाया गया था। नोटिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने के बाद अनधिकृत निर्माणकार्य तोड़ा गया। उनकी इमारत का टॉवर स्लैब, पैराफिट दीवार को गिराया गया। इसी के साथ शहर के अलग-अलग जोन में कार्रवाई कर 248 अतिक्रमण हटाए गए। 

अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया
कार्रवाई के दौरान राम नगर में तोड़ूदस्ते को पथराव का भी सामना करना पड़ा। चाय के ठेले हटाते समय तोड़ूदस्ते पर पत्थर फेंककर कार्रवाई रोकने का प्रयास किया गया। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त लगाया गया। पत्थर फेंकने वाले को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

यहां हुई कार्रवाई
-लक्ष्मीनगर जोन में माटे चौक से आईटी पार्क, जयताला बाजार रोड पर फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया गया। 42 अतिक्रमण का सफाया कर 1 ट्रक सामान जब्त किया गया। 
-धरमपेठ जोन में राम नगर, रवि नगर, भरत नगर, अमरावती रोड से 36 अतिक्रमण हटाए। 
-हनुमान नगर जोन में तुकड़ोजी पुतला, मानेवाड़ा चौक, ओमकार नगर, शताब्दी चौक, बेलतरोड़ी चौक से 34 अतिक्रमण हटाकर 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। 
-धंतोली जोन में गीता मंदिर चौक से बाल भवन, तिलक पुतला चौक तक कार्रवाई कर 42 अतिक्रमण हटाए। 
-नेहरू नगर जोन में भांड़े प्लाट चौक, बालीवुड सेंटर प्वाइंट, अग्निशमन ऑफिस, सक्करदरा चौक, गजानन शाला, म्हालगी नगर चौक, बेसा पॉवर स्टेशन -परिसर में कार्रवाई कर 52 अतिक्रमण हटाए। 
-आसी नगर जोन में इंदोरा चौक, कमाल चौक, वैशाली नगर सीमेंट रोड परिसर से 42 अतिक्रमणों का सफाया किया गया। 

Created On :   9 March 2021 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story