- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Angry laborer murdered by an alcoholic serving
दैनिक भास्कर हिंदी: शराब कम परोसने से गुस्साए मजदूर ने की मिस्त्री की हत्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेलतरोड़ी क्षेत्र में ग्लास में शराब कम भरने की बात को लेकर हुए विवाद में मिस्त्री ने मजदूर का हाथ तोड़ दिया, तो मजदूर ने मिस्त्री के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम रामलखन सुखरू पाल (45), प्रयागराज, उत्तर प्रदेश निवासी है। पुलिस ने मजदूर अनिल सुखदेव मेश्राम (35), बजरंग नगर, अजनी निवासी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। घटना 17 जून की रात को करीब 10.30 बजे निरंजन नगर, ममता सोसाइटी, बेलतरोड़ी क्षेत्र में हुई। रामलखन नागपुर में करीब 8 साल से मिस्त्री का काम कर रहा था। निरंजन नगर निवासी विनोद लोखंडे के घर में किराए से रहता था।
गाली-गलौज, वाद-विवाद
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी अनिल मेश्राम, रामलखन के साथ काम करता था। बुधवार की रात को अनिल और रामलखन ने निरंजन नगर के मैदान में शराब पी। इस दौरान रामलखन ने अनिल के ग्लास में कम शराब डाली, तो अनिल गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान रामलखन ने डंडे से हमला कर अनिल का एक हाथ तोड़ दिया। जवाब मंंे अनिल ने रामलखन के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। सिर से अधिक खून बह जाने के कारण रामलखन की मौत हो गई। घटना का खुलासा गुरुवार को सुबह हुआ। सूचना मिलने पर बेलतरोड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी अनिल मेश्राम को उसके घर से गिरफ्तार किया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर मनपा शीघ्र खोलेगी अंगरेजी माध्यम के स्कूल
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के 6 डॉक्टरों को भेजा गया अकोला
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर यूनिवर्सिटी : शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से, छुट्टियाें में की गई कटौती
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के एक ही बिल्डिंग से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में सारी का हर सातवां और फ्लू का हर सोेलहवां मरीज कोरोना पॉजिटिव