- Home
- /
- तलाक न मिलने से नाराज पत्नी ने पति...
तलाक न मिलने से नाराज पत्नी ने पति की हत्या करवाने दी 4 लाख की सुपारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भिवंडी इलाके में 43 वर्षीय उबर कार चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने संतोष गुरू रेड्डी (26) के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि मृतक प्रभाकर गंजी की पत्नी ने ही चार लाख रुपए में उसकी हत्या की सुपारी दी थी। प्रभाकर की पत्नी श्रुति तलाक चाहती थी लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था। इससे नाराज होकर उसने अपनी एक सहेली प्रिया निकम और प्रेमी नितेश गोवर्धनवाला के साथ मिलकर साजिश रची थी। उसने अपने गहने गिरवी रखकर रेड्डी को पहली किश्त के रुप में एक लाख रुपए का अग्रिम भुगतान किया था।
दरअसल 1 अगस्त को मुंबई-नाशिक हाईवे पर मानकोली इलाके में प्रभाकर का शव उसकी कार में मिला था। ड्राइविंग सीट पर बैठे प्रभाकर की पीछे से रस्सी से गला घोंटकर जान ली गई थी। मामले में प्रभाकर की पत्नी की शिकायत पर ही एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि प्रभाकर और उसकी पत्नी के रिश्ते अच्छे नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने जल्द ही आरोपियों पर शिकंजा कस दिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि श्रुति ने रेड्डी को 2 जुलाई को एक लाख रुपए दे दिए थे। इसके बाद वह बार-बार फोन कर काम खत्म करने को कह रही थी।
रेड्डी ने रोहित बचुटे, काशीनाथ धोत्रे नाम के दो और साथियों के साथ 27 जुलाई को प्रभाकर की कार बुक की। लेकिन इसी दौरान उसे फिर श्रुति का फोन आ गया। फोन से पकड़े जाने के डर से उसने बुकिंग रद्द कर दी। श्रुति ने फिर फोन कर रेड्डी पर दबाव बनाया तो उसने 31 जुलाई को प्रभाकर की कार नई मुंबई के ऐरोली के लिए बुक की और रास्ते में साथियों की मदद से उसकी जान ले ली। मामले में पुलिस अब तक श्रुति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि दो की तलाश की जा रही है।
Created On :   5 Aug 2021 7:57 PM IST