- Home
- /
- बार-बार समन जारी होने के बावजूद पेश...
बार-बार समन जारी होने के बावजूद पेश नहीं हो रहे अनिल देशमुख

डिजिटल डेस्क , मुंबई। कई बार समन जारी करने के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के सामने हाजिर न होनेवाले राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ ईडी ने मुंबई की विशेष अदालत में आवेदन दायर किया है। आवेदन में ईडी ने कोर्ट से देशमुख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 174 (उपस्थिति को लेकर लोकसेवक की ओर से जारी आदेश की अवहेलना) के तहत कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इस धारा के तहत सजा के रुप में एक माह की सजा अथवा पांच सौ रुपए के जुर्माने का प्रावधान है।
गौरतलब है कि ईडी ने मनीलांड्रिंग से जुड़े मामले में आरोपी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख के खिलाफ पांच समन जारी किए हैं, लेकिन देशमुख एक बार भी ईडी के सामने प्रत्यक्ष रुप से हाजिर नहीं हुए है। ईडी ने इस मामले में देशमुख के दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। जिसमें देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे व निजी सहायक कुंदन शिंदे को गिरफ्तार किया है। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
Created On :   18 Sept 2021 6:23 PM IST