- Home
- /
- अनिल देशमुख, नवाब मलिक पर भी साधा...
अनिल देशमुख, नवाब मलिक पर भी साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के बगावती नेताओं ने जेल में बंद बिना विभाग के मंत्री नवाब मलिक और भ्रष्ट्राचार के मामले में गिरफ्तारी पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल को भेजे पत्र में बागी नेताओं ने लिखा है कि सरकार के कामकाज और अधिकारियों की नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के चलते शिवसेना कार्यकर्ताओं में बेहद नाराजगी है। अनिल देशमुख के भ्रष्टाचार और नवाब मलिक के माफिया सरगना दाऊद से रिश्तों के चलते पार्टी कार्यकर्ता असंतुष्ट हैं।
बाला साहेब ने नहीं किया हिंदुत्व से समझौता
34 विधायकों के हस्ताक्षर वाले पत्र में कहा गया है कि पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने हिंदुत्व से समझौता किए बिना स्वच्छ व ईमानदार सरकार देने के लिए पार्टी खड़ी की थी लेकिन विरोधी विचारधारा के साथ समझौते के बाद यह मकसद पीछे छूट गया। हम राष्ट्रवादी विचारधारा के लोग हैं लेकिन राज्य की भ्रष्ट सरकार का हिस्सा होने के चलते हमें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
शिवसेना को कमजोर कर रही राकांपा-कांग्रेस
बागी विधायकों का यह भी दावा है कि विरोधी विचारधारा की जिन पार्टियों के साथ शिवसेना का गठबंधन है वे शिवसैनिकों का उत्पीड़न कर रहीं हैं। दावा है कि सत्ता में हिस्सेदारी करने वाली पार्टियां हीं अपनी ताकत का इस्तेमाल कर शिवसेना की जड़ें कमजोर कर रहीं हैं। दावा है कि कांग्रेस और राकांपा के साथ सत्ता में भागीदारी के चलते शिवसेना कार्यकर्ता बेहद नाराज हैं क्योंकि इन दो पार्टियों की राजनीतिक विचारधारा बिल्कुल अलग है। बागी विधायकों का दावा है कि पार्टी प्रमुख ने पिछले ढाई सालों में शिवसेना के मूल सिद्धांतों से ही समझौता कर लिया है। यह पार्टी मराठी भूमिपुत्रों के अधिकारों की लड़ाई के लिए बनी थी लेकिन अब इसने सत्ता की लालच में इससे समझौता कर लिया है।
Created On :   22 Jun 2022 8:56 PM IST